Breaking News खेल

परीक्षा में आया विराट कोहली पर निबंध, छात्र देख हुए गदगद

virat kohli 1518689453 परीक्षा में आया विराट कोहली पर निबंध, छात्र देख हुए गदगद

मुर्शिदाबाद। टीम इंडिया के धाकड़ कप्तान विराट कोहली का बल्ला काफी समय से नहीं चला है, लेकिन इसके बाद भी लोगों के दिल में उनकी जगह कायम है। दरअसल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में माध्यमिक परीक्षा के अंग्रजी के प्रश्नपत्र में विराट कोहली के ऊपर निबंध लिखने को कहा गया था, जिसे पढ़कर छात्र गदगद हो उठे। हो भी क्यों न आखिर जब विराट का बल्ला चलता है तो प्रतिद्वंदी टीम की सांसे थम जाती है और विराट हारे हुए मैच को जिताकर समर्थकों के अंदर खुशी की लहर उत्पन्न कर देते हैं। मुर्शिदाबाद जिले के नबीपुर सरलाबाला हाई स्कूल के छात्र शमीम अख्तर ने बताया कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि परीक्षा में विराट कोहली पर निबंध लिखने को आएगा। virat kohli 1518689453 परीक्षा में आया विराट कोहली पर निबंध, छात्र देख हुए गदगद

मुझे विराट पर निबंध लिखकर काफी खुशी महसूस हो रही है। वहीं कोलकाता के बलरामपुर ग‌र्ल्स हाई स्कूल की छात्रा इशा साव ने बताया कि कोहली जैसे कद के खिलाड़ी के बारे में लिखना हमेशा काफी अच्छा लगता है। वे एक आइकन हैं और मुझे उनके बारे में लिखकर काफी खुशी हुई।  पूर्व क्रिकेटर एवं खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा-‘विराट कोहली का जीवन समर्पण, कड़ी मेहनत और अनुशासन पर आधारित है, जो छात्र-छात्राओं के लिए एक उदाहरण है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में माध्यमिक ही नहीं, अन्य बोर्ड की परीक्षाओं में भी खेल से जुड़ी हस्तियों पर प्रश्न आएंगे।

Related posts

Omicron की दहशत से नहीं डरा भारत! डर्को ने कहा-भारतीय टीम की होगी पूरी सुरक्षा

Neetu Rajbhar

अल्मोड़ा: 2022 में प्रदेश के चुनावों में भाजपा के खिलाफ जाने का एलान – अवतार सिंह 

Rahul

CM योगी के महिला सुरक्षा के दावे की निकली हवा, राजधानी में छात्रा का अपहरण कर हुआ गैंगरेप

piyush shukla