यूपी

फरार हुए अपराधियों का नहीं मिला कोई सुराग

saharanpur फरार हुए अपराधियों का नहीं मिला कोई सुराग

सहारनपुर। कोर्ट परिसर से भागे 4 कैदियों में से किसी की अब तक कोई सुराग नही लगा है। सदर बाजार पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। एक बार फिर पश्चिम उत्तर प्रदेश की अदालतें अपराधियों की आपराधिक वारदातों की वजह से चर्चा में आ गई हैं। इस बार सहारनपुर की अदालत में पेशी पर आये, खतरनाक अपराधियों ने लॉकअप से पुलिस को चकमा दे फरार हो कर पुलिसिया व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है।

saharanpur फरार हुए अपराधियों का नहीं मिला कोई सुराग

इस कैदियों में खतरानाक कैदी बिल्लू उर्फ साण्डा शामिल है। बिल्लू का नाम जरायम की दुनियां में अपने कारनामों को लेकर काफी मशहूर है।बिल्लू पर 3 हत्याओं सहित कई और संगीन आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं। हाल में ही एक हत्या के मामले में बिल्लू को पुलिस ने पकड़ा था। इसी मामले में बिल्लू ने जेल से छूट कर आने पर जान से मारने की धमकी पीडित परिवार को दी थी। अब बिल्लू की फरारी से पीड़ित परिवार एक बार फिर दहशत में है।

सूत्रों की माने तो फरारी के बाद से बिल्लू समेत अन्य अपराधी अंडरग्राउंड हो गये हैं।फिलहाल बिल्लू अपनी मां से मिलने आया था, जिसके बाद से वह अंडरग्राउंड चल रहा है। सहारनपुर पुलिस की लापरवाही के चलते फरार हुए अपराधियों की वजह से जिले में एक बार फिर दहशत का माहौल है। जिले की पुलिस की लापरवाही का ये कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई बार न्यायलय से लॉकअप से कई अपराधी फरार हो चुके हैं।

rp vishal saharanpur फरार हुए अपराधियों का नहीं मिला कोई सुरागविशाल कश्यप, संवाददाता

Related posts

जिस सड़क पर राज्यमंत्री को लोगों ने कीचड़ में चलाया था, अब होगा उसका निर्माण

Rani Naqvi

 उत्तर प्रदेश में  मौसम एक बार फिर करवट बदलने की तैयारी में, गरज-चमक के साथ बारिश

Rani Naqvi

Hathras Latest Update: जानें किस केंद्रीय मंत्री ने की हत्यारों को फांसी देने की मांग

Trinath Mishra