featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

एक मरा हुआ तारा आसमान पर क्यों कर रहा अजीब हरत?

star 111 एक मरा हुआ तारा आसमान पर क्यों कर रहा अजीब हरत?

आसमान में घटने वाली सभी घटनाओं के बारे मे आम हो या खस सभी जानना चाहते हैं। यही कारण है कि, छोटी से लेकर बड़ी घटनाओं के बारे में वैज्ञानिक जानकारी देकर दुनिया को चौंकाते रहते हैं। ऐसी ही एक अजीब घटना के बारे में वैज्ञानिकों ने बताया है। जिसने सबको हैरान कर दिया है।

star 2 एक मरा हुआ तारा आसमान पर क्यों कर रहा अजीब हरत?
यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने दुनिया के टेलीस्कोप के सहयोग हमारी गैलेक्सी मिल्की वे के एक मृत तारे से कुछ अजीब किरणों को निकलते देखा है। इस अध्ययन के वैज्ञानिकों के मुताबिक यह खोज लंबे समय से चले आ रहे कॉस्मिक रहस्य को सुलझा सकती है।ESA ने अपने बयान में कहा है कि इस पड़ताल में दो तरह की खगोलीय घटनाएं शामिल हैं। मैग्नेटर्स और फास्ट रेडियो बर्स्ट्स ।इस अध्ययन के नतीजे एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लैटर्स में प्रकाशित हुए हैं। ब्रह्माण्ड में मैग्नेटर्स के पास बहुत ही तीव्र मैग्नेटिक फील्ड होती है और जब वे सक्रिय होते हैं तो वे उच्च ऊर्जा वाली विकिरणों के छोटे प्रस्फोट पैदा कर सकते हैं जो हमारे सूर्य से अरबों गुना ज्यादा चमकदार होते हैं।

कनाडा के चाइम रेडियो टेलीस्कोप का उपयोग करके भी खगोलविदों ने SGR 1935+2154 की दिशा से आ रहे बहुत ही चमकीले छोटी रेडियों तरंगों के प्रस्फोट का पकड़ा। इसकी पुष्टि कुछ घंटों में ही अमेरिका में सर्वे फॉर ट्रांजिट एस्ट्रोनॉमिकल रोडियो एमिशन 2 ने स्वतंत्र रूप से भी की।इस अध्ययन के प्रमुख लेखक और मिलान में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के सैंड्रो मेरेगेटी का कहना है कि उन्होंने 28 अप्रैल को इटीग्रल स्पेस ऑबजर्वेटरी का उपयोग कर मैग्नेटर के उच्च ऊर्जा वाले प्रस्फोट को पकड़ा है , इस ऑबजर्वेटरी के बर्स्ट अलर्ट सिस्टम ने केवल कुछ ही सेकेंड्स में दुनिया भर की रिसर्च एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।

https://www.bharatkhabar.com/will-get-domicile-certificate-by-post-kashmir/
इस घटना की वैज्ञानिक लगातार रिसर्च कर रहे हैं और इसके कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। आने वाले समय में इस तरह के तारों को लेकर कई सारी जानकारी सामने आ सकती है।

Related posts

दूसरी बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची जेवलिन थ्रोअर अन्नु रानी

Rahul

सभा के दौरान युवक ने की केंद्रीय मंत्री अठावले के साथ मारपीट, जड़ा थप्पड़

Ankit Tripathi

छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में हुआ बड़ा धमाका, CRPF के 6 जवान घायल

Neetu Rajbhar