featured #Meerut यूपी

बाइक बोट घोटाला मामले में EOW मेरठ की बड़ी कार्रवाई, मेरठ समेत कई शहरों में छापेमारी, 178 बाइक बरामद

meerut 3 बाइक बोट घोटाला मामले में EOW मेरठ की बड़ी कार्रवाई, मेरठ समेत कई शहरों में छापेमारी, 178 बाइक बरामद

बहुचर्चित बाइक बोट घोटाले में ईओडब्ल्यू मेरठ ने बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत और मुजफ्फरनगर में एकसाथ छापेमारी की

मेरठ। बहुचर्चित बाइक बोट घोटाले में ईओडब्ल्यू मेरठ ने बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत और मुजफ्फरनगर में एकसाथ छापेमारी की। जिसमें ईओडब्ल्यू को कंपनी की 178 बाइकें बरामद हुई। फिलहाल कार्रवाई अभी भी जारी है।

बता दें कि ईओडब्ल्यू मेरठ के एसपी राम सुरेश यादव ने बताया कि इस कार्रवाई में पांच इंस्पेक्टर अलग- अलग टीमों के साथ लगे हुए हैं। सोमवार रात तक इसका खुलासा भी कर दिया जाएगा। जांच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि इस कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी हो चुकी है। जिसके सबसे ज्यादा मुकदमें गौतमबुधनगर में दर्ज हुए और करोड़ों रुपए की ठगी के बाद बाइकों को अलग- अलग स्थानों पर रखा गया।

meerut 1.jpg2 1 बाइक बोट घोटाला मामले में EOW मेरठ की बड़ी कार्रवाई, मेरठ समेत कई शहरों में छापेमारी, 178 बाइक बरामद

https://www.bharatkhabar.com/chinese-army-maneuvers-on-ladakh-border/

वहीं बाइक बोट ने दूसरी कंपनियों को करोड़ों रुपये डायवर्ट किए। इस मामले में दो दर्जन बैंक खाते फ्रीज किए गए थे। बाइक बोट कंपनी के मालिक 42 वर्षीय संजय भाटी ने अलग- अलग राज्यों में निवेशकों को लालच देकर करोड़ों रुपये का निवेश कराया और फिर उसे हड़प लिया था। बाइक टैक्सी के लिए कंपनी में हर निवेशक को 62,100 रुपए निवेश करना था। दोगुना पैसा देने का लालच दिया गया। लेकिन बाद में कंपनी ने रुपए हड़प लिए।

 

 

Related posts

आयुष्मान भारत को मिली वर्ल्ड हेल्थ असेंबली में सराहना, मिला पहला मौका

mohini kushwaha

भारत VS श्रीलंका के लिए टीम इंडियां का एलान, T-20 में नहीं दिखेंगे विराट-पंत, टेस्ट से पुजारा और रहाणे बाहर

Saurabh

धारा 144 हटाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, संवेदनशील होने की बात कह याचिका खारिज

bharatkhabar