featured यूपी

अभिजीत उपाध्‍याय बने IIA के गोरखपुर डिवीजनल सेक्रेटरी, कहा- राष्‍ट्रीय स्‍तर पर उठाऊंगा उद्यमियों की समस्‍याएं  

अभिजीत उपाध्‍याय बने IIA के गोरखपुर डिवीजनल सेक्रेटरी, कहा- राष्‍ट्रीय स्‍तर पर उठाऊंगा उद्यमियों की समस्‍याएं  

 

लखनऊ: सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमियों (MSME) के संगठन भारतीय उद्योग संघ (IIA) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने इंडियन एसोसिएशन गोरखपुर मंडल में वर्ष 2021-22 के लिए तीन पदाधिकारियों का चयन किया है।

आईआईए के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने ज्योति प्रकाश जायसवाल को गोरखपुर का डिवीजनल चेयरमैन, अभिजीत उपाध्याय को डिवीजनल सेक्रेटरी (गोरखपुर डिवीजन) और अचिंतया लाहिड़ी को चैप्टर चेयरमैन के रूप में मनोनीत किया है। इनका कार्यकाल जून 2022 तक रहेगा। बता दें कि गोरखपुर डिवीजन में देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर व महाराजगंज जिले शामिल हैं।

 

अभिजीत उपाध्‍याय बने IIA के गोरखपुर डिवीजनल सेक्रेटरी, कहा- राष्‍ट्रीय स्‍तर पर उठाऊंगा उद्यमियों की समस्‍याएं  
J.P.JAISWAL, DIVISIONAL CHAIRMAN, GORAKHPUR

 

अभिजीत उपाध्‍याय बने IIA के गोरखपुर डिवीजनल सेक्रेटरी, कहा- राष्‍ट्रीय स्‍तर पर उठाऊंगा उद्यमियों की समस्‍याएं  
ACHINTYA LAHIRI, CHAPTER CHAIRMAN, GORAKHPUR
भारत खबर से की खास बातचीत   

इस संबंध में गोरखपुर डिवीजन के डिवीजनल सेक्रेटरी अभिजीत उपाध्‍याय ने भारत खबर से बातचीत में कहा कि, मैं पिछले साल सात से संस्‍था से जुड़ा हुआ हूं। कभी-कभी तो ऐसा हुआ कि गोरखपुर में कोई सदस्‍य नहीं था और फिर भी मैं डटा रहा और लोगों को जोड़ता रहा। इसी का नतीजा है कि अब हमसे लोग लगातार जुड़ रहे हैं और हमारी टीम भी पहले से मजबूत हो गई है।

 

अभिजीत उपाध्‍याय बने IIA के गोरखपुर डिवीजनल सेक्रेटरी, कहा- राष्‍ट्रीय स्‍तर पर उठाऊंगा उद्यमियों की समस्‍याएं
ABHIJEET UPADHYAYA, DIVISIONAL SECRETARY, GORAKHPUR Division

 

उद्यमी अभिजीत उपाध्‍याय ने कहा कि, गोरखपुर का लोकल चैप्‍टर मजबूत है, लेकिन उनकी समस्‍याएं यहीं तक रह जाती हैं और आईआईए नेशनल लेवल पर है। ऐसे में हमारी कोशिश रहेगी कि हम लोकल चैप्‍टर की समस्‍याएं आईआईए के साथ मिलकर नेशनल लेवल पर उठाकर उनका हल निकाल सकें।

संगठन को और मजबूत करना लक्ष्‍य: अभिजीत उपाध्‍याय

उन्‍होंने कहा कि, संगठन को और मजबूत करना हमारा लक्ष्‍य है। कुशीनगर, देवरिया और आस-पास के क्षेत्रों में अच्‍छे सदस्‍य बन रहे हैं। सब आईआईए को जानने लगे हैं, क्‍योंकि जो भी समस्‍याएं आ रही हैं आईआईए द्वारा उसका समाधान किया जा रहा है। अभिजीत उपाध्‍याय ने कहा कि, आईआईए के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल और उपाध्‍यक्ष नीरज सिंघल जमीन से जुड़े हुए आदमी हैं, जो हर छोटी-बड़ी समस्‍याओं को सुनते हैं और उनका समाधान करने की पूरी कोशिश करते हैं।

संगठन के सदस्‍यों ने जताई खुशी  

बता दें कि इन पदाधिकारियों के मनोयनय होने पर केंद्रीय कार्यकारणी के सभी सदस्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल, देवरिया जनपद के चैप्टर चेयरमैन संजीव अरोरा, मंडल के सभी अन्य पदाधिकारीगण व सदस्यों ने खुशी जताई है। वहीं, संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने आईआईए को गोरखपुर मंडल में उद्यमियों के हित में अत्यधिक कार्य करने का सुझाव दिया है और सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

Related posts

अग्निपथ की आंच पहुंची तेलंगाना, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने फूंकी ट्रेन, 20 करोड़ का हुआ नुक्सान

Rahul

अखिलेश : दोबारा सत्ता में आए तो अधिकारियों की समस्याओं का होगा निराकरण

Anuradha Singh

उत्तरकाशी में मनाया जा रहा गंगा उत्सव, 2008 में गंगा को किया गया था राष्ट्रीय नदी घोषित

Rani Naqvi