featured मनोरंजन

एकेडमी अवॉर्ड्स 2021 की जनरल कैटेगरी में शामिल हुई एक और फिल्म, 15 मार्च को होगा फाइनल नॉमिनेशन

movie एकेडमी अवॉर्ड्स 2021 की जनरल कैटेगरी में शामिल हुई एक और फिल्म, 15 मार्च को होगा फाइनल नॉमिनेशन

फिल्म निर्देशक नीला माधब पांडा को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. इनके फिल्म निर्देशन में बनीं उड़िया फिल्म कलिरा अतिता एकेडमी अवॉर्ड्स 2021 की जनरल कैटेगरी में शामिल हो गई है. फिल्म को ऑस्कर की जनरल कैटेगरी में बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और कई दूसरी श्रेणियों में नामांकित किया है. कलिरा अतिता को जनरल कैटेगरी में रखा गया है. फिल्म को अकादमी स्क्रीनिंग रूम में उपलब्ध कराया गया है और अकादमी सदस्यों द्वारा वोट और नामांकन के लिए रखा जाएगा.

खुद निर्देशक ने दी जानकारी
इस बात दी जानकारी फिल्म निर्देशक ने खुद सोशल मीडिया पर दी और इसके लिए सबको शुक्रिया भी कहा है. नीला ने लिखा है कि चुनौतियों से भरे साल में यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि कलिरा अतिता ने ऑस्कर की जनरल कैटेगरी में एंट्री कर ली है. ये एकेडमी स्क्रीनिंग के लिए तैयार है. हर किसी का शुक्रगुजार हूं. नीला ने बताया कि न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स में थिएटर बंद होने के कारण ये बहुत मुश्किल था कि हम क्वॉलिफाइ कर सकें. हमने पब्लिसिटी करना शुरू किया और ज्यूरी तक पहुंचे, ताकि उन्हें फिल्म दिखा सकें.

ये है स्टोरी लाइन
यह फिल्म भारत के पूर्वी तटीय इलाकों यानी उड़ीसा से गायब होते गांवों की कहानी है, जो जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ रहे समुंदर के पानी कारण गायब हो रहे हैं.

15 मार्च को फाइनल नॉमिनेशन
फिल्म ‘कलिरा अतिता’ से पहले करिश्मा देव दुबे की फिल्म ‘बिट्टू’, ‘सूराराई पोट्रू’ भी ऑस्कर में जगह बना चुकी हैं. ऑस्कर के फाइनल नॉमिनेशन के अनाउंसमेंट 15 मार्च को होंगे. जबकि अवॉर्ड सेरेमनी 25 अप्रैल को होगी.

Related posts

राज्यसभा में भी एक जीत के साथ बजा भाजपा का डंका

piyush shukla

भारत को कोरोना के नए स्ट्रेन पर मिली ये बड़ी सफलता, सभी देशों को छोड़ा पीछे

Shagun Kochhar

कोरोना वायरस सकंट और लॉकडाउन के बीच लगातार तीसरी बार एलपीजी सिलेंडर की कीमत में की गई कटौती 

Rani Naqvi