मनोरंजन

सनी लियोनी की फोटोज ने फिर से ढ़ाया कहर, रेत पर लेटकर कराया फोटोशूट

suny7 1 सनी लियोनी की फोटोज ने फिर से ढ़ाया कहर, रेत पर लेटकर कराया फोटोशूट

सनी लियोनी की कातिल अदाओं का हर कोई दीवाना है, उनकी हॉट फोटोज सभी का दिल चुरा लेती हैं। बता दें कि इन दिनों सनी कर रही हैं मालदीव की हसीन वादीयों में सैर। और वहां से सनी ने अपने फैंस के लिये सोशल मीडिया पर शेयर की हैं कुछ हॉट फोटोज

suny7 सनी लियोनी की फोटोज ने फिर से ढ़ाया कहर, रेत पर लेटकर कराया फोटोशूट
वही कुछ दिन पहले सनी लियोनी अपनी आने वाली  फिल्म ‘शीरो’ के शूट में बिजी दिख रही थीं। फिल्म की शूटिंग ख़त्म होते ही कर लिया मालदीव का रुख़, उनका ग्लैमरस अवतार कहर ढ़ा रहा है। इंस्टाग्राम पोस्ट में सनी की हॉटनेस वाली फोटोज काफी चर्चा में हैं।  एक फोटो में पर्पल कलर की मोनोकिनी में दिखाई दे रही हैं। समंदर किनारे रेत पर लेट कर धूप सेंक रही हैं। इसे पहले सनी को ब्ग बॉस के सेट पर भी किया गया था स्पॉट, बता दें कि सनी अपने तीनों बच्चों को काफी प्यार करती हैं और यहीं वजह है कि वो काम के साथ-साथ फैमिली को भी देती हैं टाइम।

shero7 सनी लियोनी की फोटोज ने फिर से ढ़ाया कहर, रेत पर लेटकर कराया फोटोशूट

उनके काम की बात करें तो सनी  फिल्म ‘शीरो’ में नजर आने वाली हैं जो कि अलग- अलग भाषाओं में रिलीज की जायेगी। डायरेक्टेड श्रीजीत विजयन इस थ्रिलर फिल्म को मलयालम, तेलुगू, तमिल तथा हिंदी में रिलीज करने वाले हैं।  जाएगी।

 

 

Related posts

नाना पाटेकर माफी मांगने के बजाय मुझे झूठा बता रहे हैं ऐसे इंसान से क्या कह सकती हूं: तनुश्री दत्ता

Rani Naqvi

कैटरीना ने बिकनी लुक के लिए 7 किलो वजन घटाया

bharatkhabar

शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट किया ऐसा वीडियो, लोगों ने कहा भावनाएं आहत

mohini kushwaha