मनोरंजन

सनी लियोनी का मालदीव विकेशन वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो

SUNNY LIONI सनी लियोनी का मालदीव विकेशन वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो

सनी लियोनी इन दिनों मालदीव की हसीन वादियों में  वेकेशन के फूल मजे ले रही हैं, और इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करना नहीं भूलतीं।

sunny 2 1 सनी लियोनी का मालदीव विकेशन वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो

अपनी फैमिली के साथ सनी मालदीव की वेकेशन पर एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में सनी ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो मस्ती भरा डांस कर रही हैं। इस वीडियो में  आप मालदीव बीच  देख सकते हैं। क्रीम कलर के टॉप और शॉर्ट में सनी काफी खूबसूरत लग रही हैं

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सनी लियोनी ने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया , जिसमें वो मालदीव बीच कि किनारे मौसम के मजे ले रही हैं। फैंस को सनी का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा हैं।  साथ ही  वीडियो शेयर करते हुए सनी ने उन्होंने कैप्शन दिया ‘Love this cute set by @bhaktiandhitendra Perfect summer wear!!’.

बता दें कि सनी की इस पोस्ट पर अब तक 105 हजार लाइकस और 1385 कमेंट  की बारिश हो चुकी है। यानि सनी लियोनी के वीकेशन का मजा हो गया दूगना। वहीं बहुत जल्द सनी लियोनी फिल्म ‘वीरमादेवी’ में धमाल मचाती दिखेगीं।

इतना ही नहीं फिल्म ‘रंगीला’ में भी वो फैंस का दिल चुराने को तैयार हैं। साथ ही वो फिल्म ‘शीरो’ की शूटिंग  पूरी कर  चुकी हैं और अपने काम से फ्री होकर वो मना रही है मावदीव की हसीन वादियों में अपना विकेशन।

Related posts

एली, उर्वशी के बाद इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या

mohini kushwaha

जल्द रिलीज होगी ओमपुरी की एक और फिल्म

Anuradha Singh

जानिए: इस बार क्या खास है गोवा के 49वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में

Rani Naqvi