मनोरंजन

अपने बच्चों के साथ शिल्पा शेट्टी ने मनाई धूमधाम से गणेश चतुर्थी,

shilpa pic अपने बच्चों के साथ शिल्पा शेट्टी ने मनाई धूमधाम से गणेश चतुर्थी,

शिल्पा शेट्टी हर साल गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़े ही धूंमधाम से मनाती हैं।इस बार शिल्पा के साथ उनके  पति राज कुंद्रा शामिल हीं हो सके। और उन्होंने अपने बेटे और बेटी के साथ गणेश जी को घर में विराजमान किया

 

 

इस साल भी शिल्पा शेट्टी ने बप्पा के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बता दें कि शिल्पा पिंक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। और उनकी बेटी ने भी उन्हीं के जैसी ही ड्रेस पहनी है।  साथ ही उनके बेटे ने ब्लू कुर्ता पहना है। शिल्पा ने अपनी इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘ॐ गन गणपतए नमो नमः! श्री सिद्धिविनायक नमो नमः! अष्ट विनायक नमो नमः! गणपति बाप्पा मोरिया!

इन फोटोज में शिल्पा काफी खुश दिखाई दे रही हैं, और हो भी क्यों ना बप्पा जो आये हैं उनके घर साथ ही राज कुंद्रा को लेकर उनकी परेशनियां हो जायें कम। शिल्पा की इन फोटोद को लाइक और कॉमेंट का साथ मिल रहा है।

Related posts

मेहंदी फिल्म से पहचान पाने वाले अभिनेता हारे जिंदगी की जंग, इस भंयकर बीमारी से थे पीड़ित

Trinath Mishra

वाणी का पत्ता काट श्रद्धा को मिली ये फिल्म, शाहिद के साथ आएंगी नजर

Vijay Shrer

रजनीकांत के जन्मदिन पर होगा धमाल, रिलिज होगा रोबोट 2.0 का ट्रेलर

Rani Naqvi