featured देश मनोरंजन

‘भीख में आजादी’ बयान पर कंगना का पलटवार, कहा लौटा दूंगी पर पद्मश्री……

5555 1 'भीख में आजादी' बयान पर कंगना का पलटवार, कहा लौटा दूंगी पर पद्मश्री……

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत “आजादी को भीख” बताने वाले बयान को लेकर एक बार फिर से विवादों में घिर गई है| इस बयान पर पलटवार करते हुए कंगना ने अब कहा है कि अगर मैं गलत साबित होता है तो ” पद्मश्री का सम्मान वापस लौटा दूंगी।”

 कंगना रनौत ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहां है कि “जो चोर है उनकी तो जलेगी कोई बताएगा 1947 में कौन सी लड़ाई लड़ी गई थी? मैं पद्मश्री लौटा दूंगी।”

30 06 2021 kangana ranaut 'भीख में आजादी' बयान पर कंगना का पलटवार, कहा लौटा दूंगी पर पद्मश्री……

गौरतलब है कि हाल ही में कंगना रनौत ने 1 न्यूज़ चैनल में इंटरव्यू देते हुए कहा था कि 1947 में तो हमें भीख मिली थी। असली आजादी तो 2014 में मिली है। जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार बनी है।

ये भी पढ़े : क्या आप भी चुनना चाहते हैं IVF प्रक्रिया, तो जरूर ध्यान दें ये पांच बातें

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है कि इंटरव्यू में मैंने सब कुछ काफी स्पष्ट तरीके से कहा है कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई, वीर सावरकर जैसे कई महान लोगों द्वारा 1857 की लड़ाई गई है। लेकिन 1947 में कौन सी लड़ाई और कौन सा युद्ध हुआ मुझे नहीं पता है। और अगर कोई मुझे बता सकता है। तो मैं अपना पद्मश्री वापस कर दूंगी और माफी मांग लूंगी। कृपया करके कोई मेरी मदद करें। 

kangana1623303967 1636376066 'भीख में आजादी' बयान पर कंगना का पलटवार, कहा लौटा दूंगी पर पद्मश्री……

कंगना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि मैंने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई फिल्म में काम किया है और 1857 में हुए विद्रोह को लेकर काफी रिसर्च भी की है। लेकिन इस रिसर्च में मुझे राष्ट्रवाद के साथ दक्षिण पंथ का उभरा हुआ कुछ हिस्सा मिला और वह अचानक खत्म हो गया..  और मुझे नहीं पता कि गांधी ने भगत सिंह को आखिर क्यों मरने दिया? आखिर क्यों नेता सिंह सुभाष बॉस मरे और उन्हें कभी भी गांधी का समर्थन क्यों नहीं मिला?”

ये भी पढ़े : अंतरिक्ष पर तैरती घर में पैदा होगा इंसान, पृथ्वी पर आएगा छुट्टी मनाने : जेफ बेजोस

कंगना अपनी पोस्ट में आगे लिखती है कि “आखिर क्यों बंटवारे की रेखा अंग्रेजों द्वारा खींची गई। आजादी के जश्न बनाने की जगह लोग आखिर क्यों एक दूसरे को मार रहे हैं। मेरे से कुछ सवाल है जिनका मैं जवाब चाहती हूं। जिसके लिए मुझे आपकी जरूरत है। 

Related posts

‘मोहेंजो दाड़ो’ ने पहले सप्ताहांत में बटोरे 30 करोड़ रुपये

bharatkhabar

J&K: सेना को मिली बड़ी कामयाबी, शोपियां में 2 आतंकवादी ढेर

Hemant Jaiman

गुरु पूर्णिमा 2021 : कल मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा, जानें इस पर्व का खास़ महत्व

Rahul