अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए कहा है कि एक बार शहनाज ने मेरी सिद्धार्थ शुक्ला से बात करायी थी, तब सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा था कि मुबंई जब आना हो तो मिलना बड़े ही ‘हसमुख सी वीरा’,
1 Vaari Video Call Te Gal Karai c Shenaaz Ne.. Baut hee Hasmukh c Veera..Kehnda c mileyo Jadon Mumbai aeye.. 🙏🏽 Shocking pic.twitter.com/jDoENqpqoD
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) September 3, 2021
इस पोस्ट में दिलजीत दोसांझ का सिद्धार्थ शुक्ला के लिये दुख साफ दिखाई दे रहा है, बता दें कि पंजाब में दिलजीत दोसांझ का अच्छा ख़ासा नाम है और वो अपनी आवाज और गायकी लिये जाने जाते हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद एक के बाद एक स्टार्स अपने- अपने तरीके से उनको याद कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ का ये पोस्ट काफी इमोशनल करने वाला है, और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
इस पोस्ट पर कॉमेंट की लाइन लग गयी है। सभी यूजर्स शहनाज को दलजीत सो हौंसला देने की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि जल्द ही शहनाज और दलजीत पंजाबी फ़िल्म हौंसला रख में दिखाई देने वाले हैं
। और इस फ़िल्म की शूटिंग कनाड़ा की खूबसूरत लोकेशन पर की गयी है। यानि जल्द ही ये दोनों पर्दे पर एक साथ दिखाई देने वाले हैं। साथ ही ये वो मौका होगा जब दिलजीत शहनाज से अकेले मिलेंगे और सिद्धार्थ शुक्ला को फिर से मिस करेंगे।