October 1, 2023 12:09 pm
भारत खबर विशेष मनोरंजन

दिलजीत दोसांझ ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए कहा -‘हसमुख सी वीरा’

diljit दिलजीत दोसांझ ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए कहा -'हसमुख सी वीरा'

अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए कहा है कि एक बार शहनाज ने मेरी सिद्धार्थ शुक्ला से बात करायी थी, तब सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा था कि मुबंई जब आना हो तो मिलना बड़े ही ‘हसमुख सी वीरा’,

इस पोस्ट में दिलजीत दोसांझ का सिद्धार्थ शुक्ला के लिये दुख साफ दिखाई दे रहा है, बता दें कि पंजाब में दिलजीत दोसांझ का अच्छा ख़ासा नाम है और वो अपनी आवाज और गायकी लिये जाने जाते हैं।

Sidharth Shukla on Twitter: "Indians making us proud over and over again… a World Record in addition to the #Gold in #Paralympics … congratulations #SumitAntil and #AvaniLekhara"

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद एक के बाद एक स्टार्स अपने- अपने तरीके से उनको याद कर रहे हैं।  दिलजीत दोसांझ का ये पोस्ट काफी इमोशनल करने वाला है, और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

इस पोस्ट पर कॉमेंट की लाइन लग गयी है। सभी यूजर्स शहनाज को दलजीत सो हौंसला देने की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि  जल्द ही शहनाज और दलजीत पंजाबी फ़िल्म हौंसला रख में दिखाई देने वाले हैं

5 Things To Know About Shehnaaz Gill And Diljit Dosanjh-Starrer Honsla Rakh

। और इस फ़िल्म की शूटिंग कनाड़ा की खूबसूरत लोकेशन पर की गयी है। यानि जल्द ही ये दोनों पर्दे पर एक साथ दिखाई देने वाले हैं। साथ ही ये वो मौका होगा जब दिलजीत शहनाज से अकेले मिलेंगे और सिद्धार्थ शुक्ला को फिर से मिस करेंगे।

 

Related posts

ट्विटर से स्वरा भास्कर हुई गायब, इंडियन आर्मी को लेकर दिया था विवादित बयान

mohini kushwaha

मायावती के इस्तीफे के पीछे है बड़ा दांव…जाने इस पूरी खबर में

piyush shukla

फिल्मी सितारों पर आफत बनकर टूट रही मौत, मशहूर एक्टर चिरंजीवी की मौत..

Mamta Gautam