गणेश चतुर्थी के थोड़े दिन पहले से लोग और फिल्मी सितारे उनके वेलकम के लिये जुट गये थे। सभी ने अपने- अपने अंदाज में गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया । और आज सुबह से ही सितारों की फोटोज सोशल मीडिया पर छायी हुईं हैं। चलिये देखते हैं कि किस सितारे ने किस तरह किया बप्पा का स्तवागत।
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने भी बप्पा का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया। फोटो में आप देख सकते हैं कि करीना के साथ सैफ हाथ जोड़कर खड़े हुए हैं। साथ ही तैमूर भी दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि करीना ने खुद इन फोटोज को फैंस के साथ अपने इंस्टा पर शेयर किया है। इन फोटोज को देखकर फैंस कापी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं सलमान खान के साथ फिल्मों में काम कर चुकीं भाग्यश्री ने अपनी सहेली के साथ मिलकर बप्पा की पूजा की। बता दें कि भाग्यश्री का ट्रेडिशन लुक काफी अच्छा लग रहा था। लाल रंग की चमकीली साड़ी के साथ उनके झुमके, ज्वैलरी फब रही थी। भाग्यश्री इस आउटफिट में खूबसूरत लग रही थीं। अभिनेता गोविंदा ने भी अपनी घर पर बप्पा की पूजा की। उनके साथ उनका बेटा और पत्नी सुनीत आहूजा नजर आये।
View this post on Instagram
सारा अली खान अपनी मां के साथ गणेश चतुर्थी मनाते दिखीं, सफेद रंग के आउटफिट में कमाल लग रही थी। अमृता सिंह वैसे तो सोशल मीडिया से दूरी बना कर ही रखती हैं, लेकिन सारा के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर वो दिख ही जाती हैं। इस पोस्ट पर सैफ अली खान की बहन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- आप दोनों को ढेर सारा प्यार
इसके अलावा रितेश और जेनेलिया देशमुख के घर भी गणेश चतुर्थी सेलुब्रेशन देखने को मिला, उनके दोनों बेटों को गणपति की पूजा करते हुए देखा गया ।
View this post on Instagram
अनन्या पांडे ने भी अपने घर पर गणेश चतुर्थी पर बप्पा का स्वागत किया । एक्ट्रेस ने शेयर की है बप्पा के सामने अपनी तस्वीर और लिखा है, घर में आपका स्वागत है, गणपति बप्पा मोरया।
View this post on Instagram
एक्टर रित्विक धनजानी ने खुद अपने घर पर मिट्टी से बप्पा की मूर्ति बनाकर पूजा शुरू की है
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी ने भी अपने बच्चों के साथ गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़े ही धूंधाम से मनाया। हांलाकि इस पर शिल्पा के पति राज कुंदरा उनके साथ नहीं दिखाई दिये। लेकिन अपने बच्चों और परिवार के साथ शिल्पा ने गणपति का स्वागत किया और फैंस के साथ फोटोज शेयर कीं।