September 25, 2023 1:53 am
मनोरंजन

मोनालिसा ने फिर लगाया बोल्डनेस का तड़का, जालीदार ड्रेस पहन बटोरी सुर्खियां

boldness photos 163791925930 1 मोनालिसा ने फिर लगाया बोल्डनेस का तड़का, जालीदार ड्रेस पहन बटोरी सुर्खियां

मोनालिसा …. इस नाम को आज के समय में कौन नहीं जानता । जब भी हाॅट अभिनेत्रियों का नाम लिया जाता है तो उसमें अंतरा बिस्वास यानि मोनालिसा का नाम जरूर आता है ।

जालीदार ड्रेस पहन बटोरी सुर्खियां

img 20211127 wa00357435385858314796994 मोनालिसा ने फिर लगाया बोल्डनेस का तड़का, जालीदार ड्रेस पहन बटोरी सुर्खियां

मोनालिसा का नया फोटो शूट खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह जालीदार ड्रेस पहने दिख रही हैं।

boldness photos 163791925900 मोनालिसा ने फिर लगाया बोल्डनेस का तड़का, जालीदार ड्रेस पहन बटोरी सुर्खियां

उनकी इस ड्रेस को फैंस द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है।

भोजपुरी फिल्म स्टार का बिग बॉस से मिली पहचान

boldness photos 163791925930 मोनालिसा ने फिर लगाया बोल्डनेस का तड़का, जालीदार ड्रेस पहन बटोरी सुर्खियां

बिग बॉस में आने से पहले मोनालिसा भोजपुरी फिल्मांे में काम करती थी। लेकिन जैसे वह बिग बाॅस में आई उन्हें एक अलग पहचान मिली। इस शो से उन्होंने खूब सुर्खियां भी बटोरी थी।

1111monalisa 1 मोनालिसा ने फिर लगाया बोल्डनेस का तड़का, जालीदार ड्रेस पहन बटोरी सुर्खियां

मोनालिसा का जन्म 21 नवंबर 1982 को कोलकाता में हुआ था और उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उसके बाद उन्होंने 1997 में फिल्म जयते के साथ हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत की ।

boldness photos 163791925970 मोनालिसा ने फिर लगाया बोल्डनेस का तड़का, जालीदार ड्रेस पहन बटोरी सुर्खियां

फिल्मों के अलावा, मोनालिसा एक प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेत्री भी हैं और नजर 1 और 2 , दिव्य दृष्टि , नमक इस्क का और अनकही दास्तान-नजर जैसे धारावाहिकों और धारावाहिकों में दिखाई दी हैं ।

Monalisa 3 मोनालिसा ने फिर लगाया बोल्डनेस का तड़का, जालीदार ड्रेस पहन बटोरी सुर्खियां

हालांकि इसके अलावा पति विक्रांत के साथ, उन्होंने 2017 में नच बलिए 8 में भी भाग लिया है। मोनालिसा कॉमेडी नाइट्स बचाओ और कॉमेडी दंगल का भी हिस्सा थीं ।

इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स

navbharat times 1 2 मोनालिसा ने फिर लगाया बोल्डनेस का तड़का, जालीदार ड्रेस पहन बटोरी सुर्खियां

मोनालिसा की इंस्टाग्राम पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके अब तक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स है।

navbharat times 9 मोनालिसा ने फिर लगाया बोल्डनेस का तड़का, जालीदार ड्रेस पहन बटोरी सुर्खियां

Related posts

जानिए अक्षय को कौन सा किरदार निभाने की है हसरत

Anuradha Singh

अनुष्का ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग पूरी की

bharatkhabar

प्रेग्नेंसी में अनुष्का कर रही हैं योगा लेकर विराट की मदद, लोगों के दिल को छू गई तस्वीर

Hemant Jaiman