December 6, 2023 12:02 am
featured मनोरंजन

In Pics: तस्वीरों में देखिए कटरीना कैफ का देसी अंदाज

Katrina 5 In Pics: तस्वीरों में देखिए कटरीना कैफ का देसी अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपने फैशन को लेकर अकसर सुर्खियों में रहती हैं। वेस्टर्न लुक में दिखने वाली कैट शादी के बाद एकदम इंडियन गर्ल दिखाई दे रही हैं। आइए तस्वीरों के जरिए आप भी देखिए वेस्टर्न कटरीना का देसी अंदाज…

यह भी पढ़ें:- नाइजीरिया में 3 बसों में जोरदार टक्कर, 37 लोगों की मौत

Katrina 1 In Pics: तस्वीरों में देखिए कटरीना कैफ का देसी अंदाज

ये तस्वीर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की है। जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने गले में वर मालाएं पहन रखी हैं।

Katrina 2 In Pics: तस्वीरों में देखिए कटरीना कैफ का देसी अंदाज

इस तस्वीर में कटरीना और विक्की बालकनी में खड़े दिखाई दे रहे हैं। कटरीना ने लाल रंग की साड़ी पहन रखी है। जिसमें उनका देसी अंदाज झलक रहा है।

Katrina 3 In Pics: तस्वीरों में देखिए कटरीना कैफ का देसी अंदाज

इस तस्वीर में कटरीना ने स्वेटर के साथ मंगलसूत्र की तस्वीर शेयर की थी। जिसमें देसी कटरीना मंगलसूत्र पहने दिखाई दे रही हैं।

Katrina 4 In Pics: तस्वीरों में देखिए कटरीना कैफ का देसी अंदाज

इस तस्वीर को कैटरीना ने करवाचौथ पर शेयर किया था. जिसमें वो रेड साड़ी के साथ मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने हुए दिखाई दी थीं।

Katrina 5 In Pics: तस्वीरों में देखिए कटरीना कैफ का देसी अंदाज

इस तस्वीर में कटरीना अपने पूरे परिवार के साथ दिखाई दे रही हैं। इस बार पहली दफा उन्होंने भारतीय रीति-रिवाज के साथ करवा चौथ का व्रत किया था।

Katrina 6 In Pics: तस्वीरों में देखिए कटरीना कैफ का देसी अंदाज

ये तस्वीर दिवाली के वक्त की है. कैटरीना ने शादी के बाद इस साल अपनी पहली दिवाली ससुराल में सेलिब्रेट की थी। इस तस्वीर में वो गोल्डन साड़ी में कहर ढा रही हैं।

Related posts

बिहार: 5 जुलाई से ‘आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत करेंगे चिराग पासवान

pratiyush chaubey

प्रयागराज में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या पहुंची 9, बढ़ सकता है यह आंकड़ा

Aditya Mishra

आज भी ‘जिंदा हैं बापू’ जहां रखी गई थी ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जन आंदोलनों की नींव

mohini kushwaha