featured खेल देश

श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड ने टेस्ट टीम का किया एलान , नवंबर में खेला जाएगा मैच

िु्ु्िु्ु श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड ने टेस्ट टीम का किया एलान , नवंबर में खेला जाएगा मैच

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका दौरे के लिए टेस्ट टीम का एलान किया. 12 साल तक देश के लिए लगातार खेलने और कई सलामी जोड़ी बनाने वाले कुक की जगह अब सर्रे के नए बल्लेबाज रोरे बर्न्स लेंगे. भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में कुक ने संन्यास का एलान किया था जहां उन्हें शतकीय पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड ने टेस्ट टीम का किया एलान
श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड ने टेस्ट टीम का किया एलान

नवंबर में श्रीलंका के दौरे पर जाएगी इंग्लैंड टीम

भारत के खिलाफ पांच मैचों की मैच  के बाद इंग्लैंड अब नवंबर में श्रीलंका के दौरे पर जाएगी. जहां उसे तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है.आपको बता दें कि हाल ही में भारत के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैंच की सीरीज के दौरान कुक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपो से सन्यास का ऐलान किया था। और कुक अंतिम टेस्ट को यादगार बनाते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। भारत यह सीरीज 4-1 से हार गया।

 स्टोन को पहली बार टीम में शामिल

कुक की जगह लेने वाले बर्न्स की कप्तानी में सर्रे की टीम इस साल काउंटी चैंपियन बनी थी और उन्होंने सबसे ज्यादा 1319 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 69 का रहा. भारत के खिलाफ रन के लिए तरसे कीटन जेनिंग्स टीम के साथ बने रहेंगे. जबकि बर्न्स के अलावा जो डेन्ली और ओली स्टोन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.

इस प्रकार है टीम:-

जो रूट (कप्तान),मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जानी बेयरस्टा, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरे बर्न्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, जो डेन्ली, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, ओलिवर पोप, आदिल राशिद, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स.

ये भी पढ़ें-

मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा का बयान कहा, सरफराज को बोल दिया था अगले मैच पर फोकस करो

एशिया कप: आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा मैच

जानिए क्यों काली पट्टी बांधकर तीसरे टेस्ट मैच में खेलने उतरी टीम इंडिया ?

Related posts

गाली फिल्मों के जाने माने अभिनेता तापस पॉल की मौत का ममता ने बताया केंद्र सरकार को जिम्मेदार

Rani Naqvi

सोनू ने अपने अजान वाले बयान पर अब इस तरह दिया जवाब

kumari ashu

Apple स्टोर पर एक हफ्ता मिलेगा 5000 तक का कैशबैक, जानें क्या है इसकी शर्ते

Aman Sharma