खेल featured देश

टी20ः इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजी से बचने के लिए मशीन ‘मर्लिन’ के साथ अभ्यास किया

kuldeepppp टी20ः इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजी से बचने के लिए मशीन 'मर्लिन' के साथ अभ्यास किया

टी20 मैच के पहले मुकाबले में भारत के चाइनामैन स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जम कर धोया था। जिससे भयभीत हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुलदीप की फिरकी से निपटने के लिए तकनीकी तरीके से अभ्यास किया है।

 

kuldeepppp टी20ः इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजी से बचने के लिए मशीन 'मर्लिन' के साथ अभ्यास किया

 

बता दें कि शुक्रवार को होने वाले दूसरे टी20 से पहले इंग्लैंड बल्लेबाज कुलदीप की फिरकी से निपयने के लिए तैयार हैं।जानकारी के मुताबिक ऑलराउंडर क्रिस जोर्डन ने कहा कि उनकी टीम को अच्छी स्पिन गेंदबाजी का सामना करने में कीसी प्रकार परेशानी नहीं है।

स्पिन खेलने के लिए जोर्डन ने कहा कि हम बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारे ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं।जिनमें कुछ स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं। 2015 से स्पिन के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड शानदार रहा है। और हम सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं।

इंग्लैंड में सभी खिलाडियों ने अंग्रेजी में दिया इंटरव्यू, एक ने बोली अपनी मातृभाष

बता दें कि इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजी मशीन ‘मर्लिन’ के साथ अभ्यास किया।गौरतलब है कि इस मशीन का प्रयोग पहले भी 2005 एशेज सीरीज से पहले शेन वॉर्न की स्पिन के खिलाफ तैयारी के लिए हुआ था।

जोर्डन ने कहा मर्लिन एक अच्छा इजाफा है। जब आपके पास बाएं हाथ के स्पिन चाइनामैन को दोहराने के लिए कोई नहीं हो।

असल में अच्छी ट्रेनिंग है क्योंकि मर्लिन बेशक अधिक स्पिन और उछाल लेती है। लेकिन अगर आप मर्लिन के साथ सेशन बिताएं तो आप की एक अच्छी स्थिति में पहुंच सकते हैं।

महेश कुमार यदुवंशी

 

Related posts

एनातोली कार्पोव रैपिड इंटरनेशनल टूर्नामेंट, पांचवे दिन भी छाई रहीं हरिका

Anuradha Singh

राज्यपाल राम नाईक को नहीं मिली पोस्टल बैलेट की सुविधा, 25 जून को मुंबई जाकर करेंगें मतदान

Ankit Tripathi

Gallery: 5.84 लाख दीयो से जगमगाया अयोध्या

Samar Khan