खेल Breaking News featured दुनिया

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज बाब विलिस का निधन

run cricket इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज बाब विलिस का निधन

लंदन। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1981 में इंग्लैंड को हेडिंग्ले टैस्ट में नाटकीय जीत दिलाने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज बाब विलिस का निधन हो गया। विलिस के परिवार ने यह घोषणा की। वह 70 बरस के थे।इंग्लैंड के पूर्व कप्तान विलिस ने 90 टैस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 25.20 की औसत से 325 विकेट हासिल किए। वह 300 से अधिक टैस्ट विकेट हासिल करने वाले इंग्लैंड के पांच गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 1984 में टैस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा।

विलिस ने 1981 एशेज श्रृंखला में सुर्खियां बटोरी थी जब हेडिंग्ले में तीसरे टैस्ट में उन्होंने 43 रन पर आठ विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। विलिस को तीन साल पहले प्रोस्टेट कैंसर का पता चला था और पिछले दो महीने से उनके स्वास्थ्य में काफी गिरावट आई थी। हाल में हुए स्कैन में खुलासा हुआ था कि उनका कैंसर बढ़ गया है।

विलिस परिवार ने बयान में कहा, ‘‘हमारे प्रिय बाब को गंवाने से हमारा दिल टूट गया है जो शानदार पति, पिता, भाई और दादा थे।’’ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शोक जताते हुए कहा, ‘‘वह जिसको भी जानते थे उस पर उन्होंने बड़ा प्रभाव डाला और हमें उनकी कमी खलेगी। उन्हें उनके असाधारण करियर के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।’’

Related posts

श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बावजूद हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला

Rani Naqvi

संभलः बच्चों के मामूली विवाद में दबंगों ने की फायरिंग, एक युवक की मौत

Shailendra Singh

पहले पिलाई शराब फिर उतारा मौत के घाट, पढ़े कातिल दोस्तों का खूनी खेल!

Shailendra Singh