featured खेल

इंग्लैड के कप्तान जो रूट, विराट कोहली की तरह बेहतरीन बल्लेबाज नहीं हैं- माइक ब्रेयरली

कोहली4 इंग्लैड के कप्तान जो रूट, विराट कोहली की तरह बेहतरीन बल्लेबाज नहीं हैं- माइक ब्रेयरली

भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक ब्रेयरली ने मौजूदा दौनों टीमों के कप्तानों की तुलना करते हुए कहा कि जो रूट  (इंग्लैंड के कप्तान), विराट कोहली के जैसे अच्छे बल्लेबाज नहीं हैं। वहीं माइक ने अपनी देश की टीम के कप्तान की तारीफ में कहा कि जो रूट समझदार खिलाड़ी हैं।

 

कोहली4 इंग्लैड के कप्तान जो रूट, विराट कोहली की तरह बेहतरीन बल्लेबाज नहीं हैं- माइक ब्रेयरली
कोहली और जो रूट

 

 

इमरान खान ने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भेजा निमंत्रण

ब्रेयरली ने इंग्लैड के कप्तान को सुझाव के तौर पर कहा कि जो रूट को अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वी

की तरह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की आवश्यकता है।

साथ उन्होंने कहा कि कोहली की तुलना में रूट की अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की दर कम है।

लेकिन मुझे लगता है कि रूट भी अच्छे बल्लेबाज है। और मैं उसे अच्छा करते देखना चाहता हूं।

कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताते हुए कहा कि ऐसा उनकी आक्रामकता के कारण है-ब्रेयरली

ब्रेयरली ने कहा कि वह अलग है एक शानदार बल्लेबाज और बहुत समझदार है।

जो रूट कोहली की तरह अच्छा बल्लेबाज नहीं है। लेकिन सोचने समझने वाला खिलाड़ी है।

ब्रेयरली ने कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताते हुए कहा कि ऐसा उनकी आक्रामकता के कारण है।

कोहली ने पहले टेस्ट में 149 और 51 रन की पारी खेली लेकिन भारतीय टीम इस करीबी मुकाबले को 31 रन से हार गई।

ब्रेयरली ने हालांकि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने पर कोहली की तारीफ की।

ब्रेयरली कोहली दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया

आपको बता दें कि ब्रेयरली कोहली दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है।और कहा कि जिस बल्लेबाज का औसत तीनों प्रारूप में 50 से ज्यादा का है वह शानदार खिलाड़ी होगा।वह किसी भी परिस्थिति में खेल सकता है। रूट भी ऐसा ही है लेकिन जो बात कोहली को अलग बनाती है, वह है अर्धशतक को शतक में बदलने की काबिलियत। इससे स्पष्ट है कि कोहली की आक्रमकता उनकी पहचान है जो उन्हें औरों से अलग बनाती है।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की म्यूनिख हमले की निंदा

bharatkhabar

रेलवे चलाएगा ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन, ऑक्सीजन की सप्लाई होगी बेहतर

Saurabh

Coronavirus India Update: कोरोना संक्रमण दर में आई गिरावट, 24 घंटे में आए 2,55,874 नए केस

Neetu Rajbhar