Breaking News featured देश

बिना सुपरवाइजर काम में लगा था इंजीनियर हो गया बड़ा हादसा

iaf viman airoplane plane बिना सुपरवाइजर काम में लगा था इंजीनियर हो गया बड़ा हादसा

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की समिति ने कहा है कि कोलकाता एयरपोर्ट पर गत नौ जुलाई को एक हादसे में मौत का शिकार बना स्पाइसजेट कंपनी का इंजीनियर रोहित पांडे अप्रशिक्षित था और बिना किसी की देखरेख के ही काम कर रहा था।

विमानन कंपनी ने कहा है कि पांडे (22) विमान के मेन लैंडिग गियर के हाइड्रोलिक डोर फ्लैप्स के बीच फंस गया था। वह उस समय हवाई अड्डे पर विमान की मरम्मत कर रहा था। एक सूत्र ने शुक्रवार को बताया कि समिति की रिपोर्ट मिल गई है और इसमें कहा गया है कि प्रशिक्षु (इंजीनियर) प्रशिक्षण प्राप्त नहीं था और वह विमान की मरम्मत का काम बिना किसी प्रशिक्षित या लाइसेंसशुदा इंजीनियर की देखरेख के कर रहा था। सूत्र ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय घटना के उत्तरदायी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

Related posts

चैन से रहना चाहते हो तो इस दिन भूलकर भी न तोंड़े तुलसी..

Mamta Gautam

वसंत कुंज में नाबालिग से हुए दुष्कर्म के विरोध में भीड़ हुई हिंसक,पत्थरबाजी में 12 पुलिसकर्मी जख्मी

rituraj

शशि ने ’10 Year Challenge’ के जरिए BJP को घेरा, शेयर की राम मंदिर के पत्थरों की तस्वीर

mahesh yadav