featured खेल देश

ENG vs IND TEST : दूसरे दिन बुमराह ने दिया इंग्लैंड को आठवां झटका

jasprit bumrah ENG vs IND TEST : दूसरे दिन बुमराह ने दिया इंग्लैंड को आठवां झटका

नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दूसरे दिन इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक 99 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं।फिलहाल, जोस बटलर 21* और स्टुअर्ट ब्रॉड 8* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

jasprit bumrah ENG vs IND TEST : दूसरे दिन बुमराह ने दिया इंग्लैंड को आठवां झटका

इंग्लैंड को लगा पहला झटका 

दूसरे दिन का खेल इंग्लैंड ने 198/7 से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को पहला झटका आदिल राशिद (15) को रूप में लगा। जसप्रीत बुमराह ने राशिद को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके साथ ही टीम इंडिया को आठवीं सफलता मिली। राशिद दूसरे दिन मात्र 11 जोड़ पाए। वह पहले दिन 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। आठवें विकेट के लिए बटलर और राशिद के बीच 33 रन की साझेदारी हुई।

टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट इशांत शर्मा ने लिए। उन्होंने 28 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, मेजबान इंग्लैंड की तरफ से एलिस्टर कुक (71) और मोईन अली (50) ने बनाए।

बता दें कि पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन दो बदलाव किया गया है। हनुमा विहारी को हार्दिक पांड्या की जगह टेस्ट में डेब्यू करने का मौका दिया गया है। वहीं, रवींद्र जडेजा को आर अश्विन की जगह टीम में शामिल किया गया है।

टीम इंडिया :

लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड टीम:

एलिस्टर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, सैम करन, मोइन अली, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन

Related posts

उत्तराखंड के सरकारी डिग्री काॅलेजों को हाई स्पीड इंटरनेट देना वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड

Samar Khan

पूर्वांचल में आज जुटेगी किसान महापंचायत, नरेश टिकैत होंगे शामिल

Aditya Mishra

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 19,968 नए केस, 673 मौतें, संक्रमण दर 1.68%

Neetu Rajbhar