featured देश

ऑपरेशन ब्लैकमनी शुरु, 16 राज्यों की 300 कंपनिओं पर ED का छापा

enforcement directorate ऑपरेशन ब्लैकमनी शुरु, 16 राज्यों की 300 कंपनिओं पर ED का छापा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद देशभर के 16 राज्यों में ताबड़तोड़ एक साथ ईडी छापेमारी कर रही है। इन राज्यों में मुख्य रुप से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलुरु, भुवनेश्वर ,कोलकाता , चंडीगढ़, हैदराबाद, पटना और कोच्चि जैसे कई बड़े शहरों के नाम शामिल है।

enforcement directorate ऑपरेशन ब्लैकमनी शुरु, 16 राज्यों की 300 कंपनिओं पर ED का छापा

खबरों की मानें तो ये छापे मारी शनिवार सुबह से लगातार जारी है। जिनका मुख्य उद्देश्य उन फर्जी कंपनियों के खिलाफ कार्यवाई करना है जिनका कनेक्शन कालेधन को सफेद करने से है। सूत्रों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर करीबन 300 कंपनियां है जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा के कालेधन को सफेद किया है। इस छापेमारी के दौरान ईडी के बड़े अधिकारी और कई टीमें शामिल है।

कहा जा रहा है इस अचानक छापेमारी के चलते ईडी की कई अहम दस्तावेज मिले है जिन्हें खंगालने में पूरी टीम जुटी है। वहीं ऐसी खबरें भी आ रही है कि इस कार्यवाई के चलते ये भी पता चला है कि कालेधन को सफेद करने में कई बड़े कारोबारी और नेता भी शामिल है। बता दें कि पीएम मोदी का ऑपरेशन ब्लैक मनी काफी दिनों से चल रहा है इसी के चलते केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला लिया था जिसमें लाखो -करोड़ो रुपये के नोटों के बैग पकड़े गए।

Related posts

जिन्ना पाकिस्तान का देवता हो सकता है, भारत का नहीं: रामदेव

lucknow bureua

पाक ने हमेशा हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व को कम आंका: IAF प्रमुख

Trinath Mishra

तीसरी लहर के करीब भारत, महाराष्ट्र में 18 हजार, दिल्ली में साढ़े 5 हजार के करीब मिले नए केस, जानिए अन्य राज्यों का क्या है हाल

Neetu Rajbhar