featured बिहार राज्य

मीसा भारती के गले की फांस बनी ईडी, फार्म हाउस किया सील

misa bharti मीसा भारती के गले की फांस बनी ईडी, फार्म हाउस किया सील

बेनामी संपत्ति मामले में लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्डिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। ईडी ने बेनामी संपत्ति मामले में लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती तथा उनके पति शैलेश कुमार का दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्म हाउस को सील कर लिया है।

misa bharti मीसा भारती के गले की फांस बनी ईडी, फार्म हाउस किया सील
misa bharti

यह फार्म हाउस उस वक्त खरीदा गया था जब लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे। उस वक्त शैल कंपनियों के जरिए पैसा आया था और मीसा भारती के पति शैलेश कुमार के नाम पर खरीदा गया था। बताया जा रहा है कि उस वक्त एक करोड़ बीस लाख रुपए शैल कंपनियों के जरिए आया था, इस मामले में मीसा भारती के पति शैलेश कुमार के सीएम राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था।

इस वक्त आयकर विभाग लालू यादव पर बेनामी संपत्ति को लेकर कार्रवाई कर रहा है। बेनामी संपत्ति को लेकर लालू यादव की काफी सारी जायदात पर आयकर विभाग की कार्रवाई हो रही है। वही सोमवार को दिल्ली की एक अदालन ने राजेश अग्रवाल को छोड़ दिया है। कोर्ट का कहना है कि राजेश अग्रवाल को हिरासत में रखने पर कोई फायदा नहीं होने वाला है। जिस कारण कोर्ट द्वारा दो लाख रुपए के निजी मुचलके पर राजेश अग्रवाल को जमानत दे दी गई है।

Related posts

प्रकाश ने किया हासन के बयान का समर्थन,कहा-धर्म के आधार पर डर पैदा करना आतंकवाद

Breaking News

अब तक कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी की चपेट में भारत के 606 लोग

Shubham Gupta

मेरठ: 100 साल की बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात, पंचायत चुनाव के दौरान हुई थी संक्रमित

Saurabh