featured जम्मू - कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

jammu and kashmir

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में शनिवार सुबह एलओसी के पास सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 2 आंतकी ढेर हुए।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में शनिवार सुबह एलओसी के पास सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 2 आंतकी ढेर हुए। इसकी जानकारी रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने दी। सैनिकों को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में संदिग्ध गतिविधियों की आहट हुई। जिसके हबाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

सैनिकों ने घात लगाकर आतंकियों पर हमला किया जिसमें दो आतंकी मारे गए। वहीं मौके से एके-47 राइफल और युद्ध में इस्तेमाल होने वाले सामन मिले हैं।

बता दें कि  उधर पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर मे बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की जा रही है। बीएसएफ के जवान भी पाकिस्तान की फायरिंग का करारा जवाब दे रहे हैं। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

https://www.bharatkhabar.com/half-gang-connected-with-vikas-dubey-eliminated/

पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही फायरिंग

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा है और भारतीय सेना की पोस्ट को निशाना बनाते हुए फायरिंग की जा रही है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की गई थी। इस घटना में एक जवान शहीद हो गया था। इससे पहले 22 जून को भी पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में नौशेरा में तैनात एक जवान शहीद हो गया था।

Related posts

बीएसएफ जवान ने साथी को घोंपा चाकू, मशीनगन के साथ फरार

bharatkhabar

Video: एमपी गजब है, RTO अफसर के घर मिला खजाना, जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

Nitin Gupta

India Corona Case: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12,591 नए मरीज

Rahul