Breaking News featured देश

पुलवामा में मुठभेड़, सेना ने हिजबुल के दो नामी कमांडरों को किया ढ़ेर

jammu 1525067155 पुलवामा में मुठभेड़, सेना ने हिजबुल के दो नामी कमांडरों को किया ढ़ेर

जम्मू। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को हुई एक भीषण मुठभेड़ में सैन्य कर्मियों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो नाम कमांडरों समीर टाईगर और आखिब खान को मार गिराया है। वहीं इस दौरान एक मेजर समेत दो सैन्यकर्मी भी घायल हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान आतंकियो की घेराबंदी से सुरक्षित निकालने के लिए सुरक्षाबलों पर पथराव कर रही भीड़ व पुलिस के बीच हुई हिंसकर झड़पों में 15 पत्थरबाज जख्मी हुए हैं और क्रासफायरिंग में एक युवक मारा गया।

द्रबगाम मुठभेड़ के चलते फैले तनाव को देखते हुए प्रशासन ने कुलगाम, पुलवामा, शोपियां के विभिन्न इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया। बनिहाल-बारामुला रेल सेवा भी सुबह दस बजे के बाद अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई। घायल मेजर की पहचान 44 आरआर के रोहित शुक्ला के रुप में हुई है। उनके दाएं बाजू में गोली लगी है, जबकि घायल जवान का नाम अभिनव कुमार है। फिलहाल दोनों सेना के 92 बेस अस्पताल मेें उपचाराधीन हैं।jammu 1525067155 पुलवामा में मुठभेड़, सेना ने हिजबुल के दो नामी कमांडरों को किया ढ़ेर

जानकारी के अनुसार, एसएसपी पुलवामा मोहम्मद असलम चौधरी ने बताया कि आतंकी समीर टाईगर का परिवार द्रबगाम में रहता है, हमारे पास सूचना थी कि दो से तीन आतंकी आज तड़के द्रबगाम में आए हैं। इसी जानकारी के आधार पर सुबह सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने  आतंकियों को पकड़ने के लिए द्रबगाम में कासो चलाया। आतंकियों का ठिकाना बने मकान के पास जैसे ही सुरक्षाकर्मी पहुंचे, आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया।

जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। दोपहर दो बजे तक दोनों आतंकी मारे गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ खत्म होते ही बड़ी संख्या में शरारती तत्व भी मुठभेड़ स्थल पर जमा हो गए। उन्होंने आतंकियों को मार गिराने में जुटे जवानों पर पथराव शुरू कर दिया। इस पर उन्हें खदेड़ने और किसी प्रकार की नागरिक क्षति से बचने के लिए पुलिस को भी उन पर बल प्रयोग करना पड़ा। हिंसक झड़पों में एक दर्जन के करीब लोग जख्मी हुए हैं। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि  मुठभेड़ के दौरान हिंसक झढ़पों में 15 लोग जख्मी हुए हैं।

Related posts

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली के रामलीला मैदान में शुरू

Rani Naqvi

21 जून से शुरू हो सकती है लखनऊ मेट्रो

Pradeep sharma

सोनिया गांधी नहीं मनाएंगी अपना जन्मदिन, ये है वजह

Hemant Jaiman