Breaking News यूपी

रोजगार गारंटी पदयात्रा पहुंची लखनऊ, AAP कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

रोजगार गारंटी पदयात्रा पहुंची लखनऊ, AAP कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

लखनऊ: प्रयागराज से शुरू हुई आम आदमी पार्टी के छात्र विंग की रोजगार गारंटी पदयात्रा शनिवार को लखनऊ में समाप्त हुई। लखनऊ के 1090 चौराहे के पास स्थित अम्बेडकर पार्क पर आप के युवा कार्यकर्ताओं का हुजूम इक्कठा हुआ। इस दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह भी मौजूद रहे।

क्या है रोजगार गारंटी पदयात्रा

दरअसल, एक जुलाई से प्रयागराज से शुरू हुई रोजगार गारंटी पदयात्रा में आम आदमी पार्टी के छात्रविंग कार्यकर्ता लटकी हुई भर्तियां और नई भर्तियों को पूरा करने की मांग से साथ लखनऊ पहुंचे। पदयात्रा में मौजूद कार्यकर्ताओं का कहना है कि योगी सरकार आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में रोजगार के लिए काम करेगी।

क्या है इस पद यात्रा का लक्ष्य

आप छात्रविंग के अध्यक्ष वंशराज दुबे का कहना है कि इन दस दिनों में लगभग रोज़ 20 से 25 किलोमीटर तक हमने पदयात्रा की है। उन्होंने कहा, ‘पिछले साढ़े चार साल से रोजगार के लिए युवा दर दर भटक रहे हैं। योगी सरकार ने तमाम भर्तियां निकाल कर आवेदन के नाम पर केवल धन उगाही की है। जब अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र मांगने आता है तो उसपर लाठियां चालाई जाती हैं। युवाओं की पीड़ा को लेकर हमने ये पदयात्रा निकाली थी।’

WhatsApp Image 2021 07 10 at 1.42.27 PM रोजगार गारंटी पदयात्रा पहुंची लखनऊ, AAP कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

‘पुलिस प्रशासन हमें गुमराह कर रहा’

वंशरज दुबे ने कहा है कि पुलिस प्रशासन द्वारा हमें गुमराह किया जा रहा है। पहले हमारा रूट डायवर्ट किया गया, हमें जंगलों के रास्ते से ले जाया गया और अब हमें अंबेडकर पार्क के पास रोक लिया गया है। योगी आदित्यनाथ में मानवता बची नहीं है। उन्होंने कहा है कि योगी आदित्यनाथ से एक मांग है कि जितनी भी भर्तियां उनके सरकार में निकाली गई हैं उन्हें तत्काल पूरा किया जाए।

Related posts

कैबिनेट से सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाएं मंजूर

bharatkhabar

नोएडा के स्कूल मालिकों को डीएम सुहास एल वाई का कड़ा संदेश, फीस के लिया परेशान तो जाना पड़ेगा जेल

Rani Naqvi

तृणमूल कांग्रेस ने नए साल पर मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं की दी बधाई

Aman Sharma