Breaking News यूपी

कोरोना व चुनावी ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को कब मिलेगी किट : इं हरि किशोर तिवारी

hari kishor tiwari कोरोना व चुनावी ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को कब मिलेगी किट : इं हरि किशोर तिवारी

लखनऊ। कोरोना के कहर के बीच पंचायत चुनावों को सफल बनाने में सरकारी कर्मचारी जी जान से जुटे हैं। लेकिन, सरकारी अनदेखी कहीं उन पर भारी न पड़ जाए। अभी तक कर्मचारियों को कोरोना से बचाव की किट पूरी तरह नहीं मिल पाई है।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद यूपी के अध्यक्ष इं हरि किशोर तिवारी ने बताया कि यूपी सरकार लगातार दावे कर रही है। लेकिन, ये सभी खोखले दावे हैं। कर्मचारी बिना कोरोना किट के सरकार के सभी आदेशों का पालन कर रहे हैं।

इं हरि किशोर तिवारी ने कहा कि जब कोरोना का ग्राफ बेहद तेजी से निरंतर आगे बढ़ रहा है तो ऐसे समय में चुनौतियों को संभालने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। हम कर्मचारी पूरी तरह सरकार के हर कदम के साथ खड़े हैं। लेकिन, जो मूलभूत आवश्यकताएं हैं, उसकी ही पूर्ति नहीं हो पा रही हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वह कुछ व्यक्तिगत कार्यों की वजह से ग्वालियर गए थे। वहां पर चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को देखा तो वहां की सरकार ने हरसंभव सुविधाएं कर्मचारियों को मुहैया कराईं थीं। मैं ये सोचता हूं कि हमारी सरकार कब इन सब पर ध्यान देगी।

Related posts

अन्ना का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू, मागें पूरी करवाए बिना नहीं उठूंगा

lucknow bureua

दिल्ली की कुख्यात गैंगस्टर सोनू पंजाबन एक बार फिर गिरफ्तार, सैक्स रैकेट के मामले में हुए जेल

Breaking News

19 साल की पीड़िता लड़की के साथ बलात्कार,पुलिस जुटी छानबीन में

Trinath Mishra