featured दुनिया

जिम्बाब्वे: एमर्सन नांगाग्वा ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की,50.8 फीसदी वोटों से मारी बाजी

जिम्बाब्वे: एमर्सन नांगाग्वा ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की,50.8 फीसदी वोटों से मारी बाजी

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के निवर्तमान नेता एमर्सन नांगाग्वा ने शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है। देश में सत्ताधारी पार्टी को संसद में दो-तिहाई बहुमत मिला है। देश की सत्ता लंबे समय से संभाल रहे रॉबर्ट मुगाबे के पद से हटने के बाद से यह पहला चुनाव था। मिडीया रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्बाब्वे निर्वाचन आयोग ने बताया कि नांगाग्वा को 2,460,463 वोट मिले हैं। उन्हें मिले वोट कुल वोटों का 50.8 फीसदी है।

एमर्सन नगांग्वा जिम्बाब्वे: एमर्सन नांगाग्वा ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की,50.8 फीसदी वोटों से मारी बाजी

 

उनके धुर विरोधी विपक्षी एमडीसी गठबंधन के नेल्सन चमीसा को 44.3 फीसदी वोट मिले हैं। इसके आलावा बाकी बचे वोट 21 अन्य उम्मीदवारों में बंटे। वहीं नांगाग्वा ने कहा कि वो इस जीत से बेहद खुश हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हालांकि, हम चुनावों में बंटे हुए हैं लेकिन हमारे सपने एक जैसे हैं। यह एक नई शुरुआत है। आइए शांति, एकता और प्यरा के साथ एकजुट होकर हम सभी के लिए नए जिम्बाब्वे का निर्माण करें।” बता दें कि देश में बीते सोमवार को चुनाव हुए थे लेकिन विपक्षी दलों के समर्थकों ने चुनाव में कथित धांधली के आरोप लगाते हुए हरारे में प्रदर्शन किया था।

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर
मराठा आंदोलन के दौरान 21 साल के छात्र ने की खदुकुशी,सुसाइड नोट में लिखा-BSC होने के बाद भी नौकरी नहीं मिली, मैं मराठा हूं

Related posts

Breaking News

नोटबंदी के नियमों में बार-बार बदलाव हमारी रणनीति : पीएम मोदी

shipra saxena

ड्रेस पर मचा बवाल, भद्दे कमेन्ट्स को लेकर शमी ने दिया मुहंतोड़ जवाब

shipra saxena