featured Breaking News दुनिया

उभरती अर्थव्यवस्थों के लिए अलग रेटिंग एजेंसी हो: ब्रिक्स

Brics 1 उभरती अर्थव्यवस्थों के लिए अलग रेटिंग एजेंसी हो: ब्रिक्स

गोवा। ब्रिक्स के 8वें सालाना शिखर सम्मेलन के दौरान इसके व्यापार परिषद की शनिवार को हुई बैठक में सदस्य देशों ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए अलग रेटिंग एजेंसी बनाने के लिए बातचीत जारी रखने का सुझाव दिया। ब्रिक्स व्यापार परिषद (भारत चैप्टर) के अध्यक्ष ओंकार कंवर ने बैठक के दौरान कहा, “ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका के विभिन्न कार्यसमूहों की सिफारिशों के व्यापार परिषद ब्रिक्स रेटिंग एजेंसी को लेकर बातचीत जारी रखेगी।”

brics

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास और वित्त पोषण में अंतर-ब्रिक्स सहयोग के लिए एक बड़ी गुंजाइश के साथ एंजेल निवेशकों के समूह का गठन परिषद की प्रमुख सिफारिशों में से एक है। परिषद ने इसके अलावा कृषि क्षेत्र में व्यापारिक सहयोग बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया। सन इंटरनेशनल के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह साहनी ने परिषद को सभी प्रस्तावित क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण परियोजना शुरू करने की सिफारिश की।

ब्राजील चैप्टर के जोस रूबेन डी ला रोजा ने सदस्यों के बीच में निवेश में सुविधा प्रदान करने वाले समझौतों की जरूरत पर बल दिया। वहीं, चीन चैप्टर के शी बिआओ ने कहा कि अगर वे एक आर्थिक समुदाय के रूप में ब्रिक्स पर विचार करते हैं, तो वे बहुत ही संपन्न आर्थिक विकास क्षमता पर विचार करें। दक्षिण अफ्रीका ने जोर दिया कि उनके देश को बाकी अफ्रीका के लिए एक प्लेटफार्म के तौर पर समझा जाए।

Related posts

UP विधानसभा चुनावः JDU के बाद VIP की जोरदार एंट्री, विज्ञापनों से भर गया अखबारों का पन्ना

Shailendra Singh

यूपी की मथुरा जेल में पहली बार किसी महिला को फांसी ,मेरठ के पवन जल्लाद देंगे फांसी

Aman Sharma

विधायक ने झारखंड में कराई चुंबन प्रतियोगिता, उमड़ी भीड़

Vijay Shrer