featured Breaking News देश राज्य

एलफिंस्टन ब्रिज मामला: सेना-रेलवे मिलकर बनाएगी ब्रिज

nirmala sitharaman 2 एलफिंस्टन ब्रिज मामला: सेना-रेलवे मिलकर बनाएगी ब्रिज

मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर काफी बड़ा ब्रिज हादसा हो गया था। इस हादसे में कई सारे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे तो काफी लोगों की इस हादसे में मौत हो गई थी। लेकिन अब उस ब्रिज के पुननिर्माण का फैसला लिया गया है और इस ब्रिज को रेलवे मंत्रालय तथा सेना मिलकर बनाने वाली है। इसके लिए मंगलवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, रेलवे मंत्री पीयूष गोयल और सीएम देवेंद्र फडणीस जायजा लेने के लिए पहुंचे।

nirmala sitharaman 2 एलफिंस्टन ब्रिज मामला: सेना-रेलवे मिलकर बनाएगी ब्रिज
nirmala sitharaman

मुंबई के एलफिंस्टन ब्रिज पर यह हादसा 29 सितंबर को हुआ था। यह हादसा बारिश के वक्त भगदड़ मचने के कारण हुआ था। हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा था कि भारी बारिश के कारण कई लोग ब्रिज पर जमा हो गए थे। ब्रिज काफी कमजोर था वह डगमगाने लग गया था। इस बीच अफवाह फैलने के कारण लोगों में भगदड़ मच गई थी।

वही हादसे के बाद सरकार ने मृतकों के प्रति दुख व्यक्त किया था और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया था। देखते ही देखते इस मामले ने राजनीतिक मोड़ ले लिया था और शिवसेना तथा मनसे ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर दिया था। लेकिन इतना सारा विवाद खत्म होने के बाद अब रेलवे मंत्रालय तथा सेना ने इस ब्रिज के पुननिर्माण का फैसला लिया है।

Related posts

UP News: लखनऊ पहुंची सपना चौधरी, कोर्ट में कर सकती हैं सरेंडर

Rahul

Paytm CEO: 27 की उम्र में कमाते थे महज 10,000, आज है अरबों के मालिक

Neetu Rajbhar

Land For Job Case Hearing: लैंड फॉर जॉब्स मामले में लालू परिवार के सदस्यों को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत

Rahul