खेल

दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लेने के लिए तैयार है इलियूड किपचोगे

Eliud Kipchoge is ready to take part in the half marathon Delhi दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लेने के लिए तैयार है इलियूड किपचोगे

नई दिल्ली। ओलम्पिक मैराथन विजेता इलियूड किपचोगे रियो ओलम्पिक के बाद पहली बार दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किपचोगे का कहना है कि उन्होंने काफी आराम कर लिया है और अब खिताबी जीत के लिए तैयार हैं।

eliud-kipchoge-is-ready-to-take-part-in-the-half-marathon-delhi

पिछले साल फरवरी में रास अल कैमाह हाफ मैराथन में किपचोगे को छठा स्थान हासिल हुआ था। किपचोगे ने कहा, छह साल पहले पिछली बार मैंने दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया था, जहां 5,000 मीटर मैराथन में मुझे रजत पदक हासिल हुआ था।

केन्या के धावक ने कहा कि भारत के पिछले दौरे से उनकी कई अच्छी यादें जुड़ी हैं और अब वह एक बार फिर नई क्षमता के साथ वापसी के लिए तैयार हैं। किपचोगे ने कहा, भारत प्रौद्योगिकी तथा व्यापार का मुख्य केंद्र है, लेकिन मैं एक बार फिर देश के दौरे का इंतजार कर रहा हूं और एक बार फिर भारत में प्रतिस्पर्धा के अनुभव के लिए तैयार हूं।

Related posts

IPL: सुपर संडे में दिलचस्प मुकाबला, दो युवा विकेटकीपर कप्तान होंगे आमने-सामने

pratiyush chaubey

2025 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेजबानी करेगा पाकिस्तान, क्या भारतीय टीम हिस्सा लेने को तैयार?

Rani Naqvi

IND vs NZ 1st ODI: कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे, जानें कब और कहां देखें मैच

Rahul