Breaking News featured देश

जल्द ही भारत में दौड़ती हुई दिखाई देंगी इलेक्ट्रिक कारे, 20 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

769049a4 3c22 4010 abe0 35ac7a500dc1 जल्द ही भारत में दौड़ती हुई दिखाई देंगी इलेक्ट्रिक कारे, 20 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली। भारत अब धीरे-धीरे प्रगति कर रहा है। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में भारत को सफलता हासिल हो रही है। इसी बीच ये बड़ी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड़ शुरू होगी। यानि कि अब जल्द ही देश में इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आएंगे। देश में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सरकार की ओर से देश में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है। इसी बीच टेस्ला के भारत में एंट्री लेने के बाद से अब भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों को लेकर चर्चा पहले से ज्यादा होने लगी है।

जल्द भारत में होंगी इलेक्ट्रिक कारे-

बता दें कि दुनिया में कई ऐसे देश मौजूद हैं, जहां इलेक्ट्रिक कार कोई नई बात नहीं है। लेकिन भारत में अभी भी इलेक्ट्रिक कारों को लेकर ज्यादा क्रेज देखने को नहीं मिला है। हालांकि अब भारत भी इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ आकर्षित होने लगा है। क्योंकि इलेक्ट्रिक कारें भारत के ग्राहकों को टैक्स और अन्य मामलों में कैसे फायदा पहुंचा सकती है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने की खातिर लिए गए लोन पर दिए जा रहे ब्याज पर 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त आयकर कटौती मिलेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारों को लेकर जीएसटी में भी कटौती की गई है।

इलेक्ट्रिक कारों पर जीएसटी में होगी कमी-

जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रिक कारों पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया हैं। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशनों पर की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है। विद्युत मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए सर्विस के रूप में बिजली की बिक्री की अनुमति दी है। इसके साथ ही एक रिपोर्ट का अनुमान है कि 2050 तक लगभग 2 मिलियन (20 लाख) अतिरिक्त नौकरियां इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में आएगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर स्विच करने पर भारत के लिए पैसे की बचत होगी।

Related posts

ऑडियो-वीडियो ने किए ललिता आत्महत्या मामले में कई खुलासे

Rahul srivastava

शरद की सदस्यता खत्म होने पर नीतीश के विरोध में उतरे केजरीवाल

Rani Naqvi

‘आप’ नेता खेतान के इस्तीफे के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कसा सीएम केजरीवाल पर तंज

mahesh yadav