featured यूपी

इलेक्ट्रिक बसें करेंगी 7 जिलों को प्रदूषण मुक्त, आखिर कैसे होगा बदलाव

इलेक्ट्रिक बसें करेंगी 7 जिलों को प्रदूषण मुक्त, आखिर कैसे होगा बदलाव

लखनऊ: बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने की योजना बना रही है। योगी सरकार प्रदेश के 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी में है।

700 इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना

राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश 14 अन्य शहरों में बसें चलाने की तैयारी है। इसी को देखते हुए नगरीय परिवहन निदेशालय के अधिकारियों से भी बातचीत चल रही है और इसकी गति को बढ़ाया जा रहा है। लखनऊ के साथ-साथ सात शहरों में पहले से ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है।

बेहतर किए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के साथ साथ चार्जिंग स्टेशनों को भी बेहतर किया जाएगा। उसके साथ ही उनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी। 30 अप्रैल तक उससे जुड़ी अन्य प्रक्रियाओं को शुरू किया जाएगा। योगी सरकार लगातार इलेक्ट्रिक बसों को प्रोत्साहन दे रही है। बढ़ते प्रदूषण के चलते यह पहली प्राथमिकता बनता जा रहा है। कानपुर, लखनऊ जैसे शहर प्रदूषण की सूची में काफी ऊपर हैं।

अक्टूबर तक मिलेगी 700 इलेक्ट्रिक बस

उत्तर प्रदेश के सात ऐसे शहर हैं, जहां पहले से इलेक्ट्रिक बस चलाई जा रही हैं। इनमें लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ जैसे शहर शामिल हैं। यहां चलने वाली बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

इसके अलावा 7 ऐसे शहर हैं, जहां पहली बार इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिलने वाला है। इनमें मुरादाबाद, बरेली, झांसी, शाहजहांपुर, गोरखपुर, अलीगढ़ जैसे प्रमुख शहर हैं। इस तरह प्रदेश के 14 शहरों को 700 इलेक्ट्रिक बस उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिनकी सुविधा जल्द ही आम जनता को मिलेगी, इससे प्रदूषण के स्तर पर भी काफी सुधार होगा।

Related posts

ब्रेकिंग : पाकिस्तान के कराची में ब्लास्ट, मची भगदड़

Pritu Raj

अब जल्द ही पश्चिम बंगाल ‘बांग्ला’ नाम से जाना जाएगा,विधानसभा से प्रस्ताव हुआ पारित

rituraj

मणिपुर विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की 60 उम्मीदवारों की लिस्ट, हिंगांग से चुनाव लड़ेंगे सीएम बीरेन सिंह

Saurabh