Breaking News featured देश

चुनाव गहमागहमी: प. बंगाल में हिंसा की सूचना, CPM नेता सलीम के काफिले पर भी हमला

election mission2019 3 चुनाव गहमागहमी: प. बंगाल में हिंसा की सूचना, CPM नेता सलीम के काफिले पर भी हमला

कोलकाता। केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के लिए चुनावी ‘संग्राम’ का दूसरा चरण चल रहा है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के रायगंज में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने जमकर हंगामा किया। रायगंज में मतदान के वक्त बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसा को लेकर चुनाव आयोग ने संबंधित निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। इलेक्शन कमिशन ने निर्वाचन अधिकारी से इसके फुटेज देने को भी कहा है। उधर, सीपीएम प्रत्याशी मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर इस्लामपुर इलाके में पथराव कर दिया गया। सीपीएम ने हमले के पीछे टीएमसी का हाथ बताया है।
गौरतलब है कि चुनाव से पहले बीजेपी ने बंगाल में हिंसा की आशंका जताते हुए पूरे राज्य को अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग भी की थी। खास बात यह भी है कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए ही पश्चिम बंगाल में सभी सात चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं। वेस्ट बंगाल में लोकसभा चुनाव के शेष छह चरणों में केंद्रीय सुरक्षाबलों के 41 हजार जवानों की तैनाती किए जाने की जानकारी भी अधिकारियों द्वारा दी गई।
अधिकारियों ने इस बात को भी माना कि राज्य में आम चुनावों में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। सलीम की गाड़ी पर हुए पथराव और कथित रूप से हुई फायरिंग में कार के शीशे टूट गए। घटना की जानकारी के बाद आनन-फानन में प्रत्याशी की सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची। गौरतलब है कि गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद मोहम्मद सलीम खुद मौके पर जा रहे थे।
इसी दौरान उनके काफिले पर हमला कर दिया गया। वारदात के बाद मोहम्मद सलीम ने हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीपीएम ने हमले के पीछे टीएमसी का हाथ बताया है।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ लेंगे जयराम ठाकुर

Rani Naqvi

क्षुद्रग्रह बेनु के रहस्यों का नासा ने किया बड़ा खुलासा 

Aditya Gupta

लखीमपुर चुनावी रैली के दौरान मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल

Rahul srivastava