देश featured उत्तराखंड

छात्रसंघ चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान, छात्रों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

छात्रसंघ चुनाव

देहरादून के छह कॉलेजों में आज छात्रसंघ चुनाव में आज वोट डाले जा रहे हैं। जिसमें डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर, एमकेपी, दून विश्वविद्यालय और कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में में विभिन्न पदों पर 155 प्रत्याशी मैदान में हैं और 11 हजार छात्रों के नाम की वोटर लिस्ट जारी हुई है। छात्रसंघ चुनावों के लिए सभी कॉलेजों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी कॉलेजों में प्रशासन ने सुरक्षा के सभी इंतेजाम किए हुए हैं।

छात्रसंघ चुनाव
छात्रसंघ चुनाव

छात्र संघ चुनाव

एमपीजी कॉलेज मसूरी में छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर आसामाजिक तत्वो से निपटने के लिए पुलिस ने बढ़ाई कॉलेज परिसर के दायरे में सुरक्षा व्यवस्था। बता दें कि नामांकन के दौरान छात्रों के दो गुटों में हुई ही झड़प। जिस पर छात्रों को तीतर बितर करने के लिए पुलिस ने किया था  बता दें कि एमकेपी पीजी कॉलेज में 27 प्रत्याशी यहां चुनाव मैदान में है। 2157 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे। यहां अध्यक्ष पद पर 5 उम्मीदवार होने के चलते कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है।

कॉलेज में कुल छह पदों के लिए पंद्रह प्रत्याशियों के बीच है मुकाबला।मतदान के लिये चार बूथ बनाए गए हैं। अध्यक्ष पद पर है त्रिकोणीय मुकाबल। एनएसयूआई की गौरांगना क्षेत्री,एबीवीपी के गिरीश भट्ट के अलावा एबीवीपी के बागी प्रवद्रिं गुप्ता मैदान में।महासचिव पद पर शिवांग प्रताप राणा व अकमल आली के बीच सीधा मुकाबला।यह दोनों उम्मीदवार आर्यन से ताल्लुक रखते हैं,पर टिकट बंटवारे पर घमासान के बाद अब ये निर्दलीय मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें:-

छात्र संघ चुनाव की तैयारियों में जुटे दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र, अगले महीने होगें चुनाव

मंदसौर : छात्र संघ चुनावों में छात्राओं के लिए आरक्षित हुई 50 फीसदी सीटे   

Related posts

यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या पर अखिलेश यादव ने की राजनीति न करने की अपील

Shubham Gupta

देवी दुर्गा के कुष्मांडा स्वरुप की आराधना से होगा लक्ष्मी का निवास

shipra saxena

Cyclone Tauktae: धीमी पड़ी ताउते तूफान की रफ्तार, मुंबई में 6 लोगों की मौत

Saurabh