featured देश राज्य

शिवराज पर दिए बयान से पलटे राहुल गांधी, बोले मेरी जुबान फिसल गई थी

rahul शिवराज पर दिए बयान से पलटे राहुल गांधी, बोले मेरी जुबान फिसल गई थी

नई दिल्ली। चुनावी मौसम में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच जुबानी जंग और तल्‍ख हो गई है। सोमवार को राहुल गांधी ने बीजेपी के गढ़ समझे जाने वाले इंदौर में रोड शो करके अपनी ताकत का अहसास कराया। इस दौरान उन्‍होंने पनामा पेपर और व्‍यापम का जिक्र करते हुए शिवराज और उनके बेटे कार्तिकेय पर हमला बोला। अपने बेटे पर राहुल के आरोप लगाने के बाद शिवराज सिंह चौहान भड़क उठे और उन्‍होंने ऐलान किया कि वह मंगलवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। शिवराज ने ट्वीट कर लिखा, ‘पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है।

rahul शिवराज पर दिए बयान से पलटे राहुल गांधी, बोले मेरी जुबान फिसल गई थी

 

बीजेपी शासित राज्यों में इतने घोटाले हुए हैं कि मैं कन्फ्यूज़ हो गया: राहुल गांधी

बता दें कि इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए मध्य प्रदेश में ही पत्रकारों के साथ इन्फॉर्मल बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश और बीजेपी शासित राज्यों में इतने घोटाले हुए हैं कि वह कन्फ्यूज़ हो गए थे। राहुल बोले कि पनामा पेपर्स लीक मामले में शिवराज सिंह के बेटे नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे का नाम है। शिवराज सिंह का नाम तो व्यापमं घोटाले में है।

Related posts

गुंडों को टिकट देकर गरीबों के हक पर सपा डालना चाहती है डकैती, गुंडों की सरगना है पार्टी – बृजलाल

Rahul

MP: हिजाब विवाद के बाद अब अजान पर विवाद शुरू, हिंदू संगठनों ने जताई अजान पर आपत्ति

Saurabh

विदेश मंत्री का ट्वीट, और स्वदेश पहुंचा दुबई में भटक रहा भारतीय

Rahul srivastava