featured Breaking News उत्तराखंड देश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को दिखाई हरी झंडी, ये लोग रहे कार्यक्रम में मौजूद

4aa3319b 4b9f 4126 8694 8e9205bdb3bd मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को दिखाई हरी झंडी, ये लोग रहे कार्यक्रम में मौजूद

उत्तराखंड। 17 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक युवा जिनकी आयु एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, अपना नाम अंकित करा सकते हैं। जिसके चलते आज उत्तराखंड में मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020-21 की जनसामान्य के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता वाहनों का फ्लैग ऑफ़ किया। इसमें लोडिंग तथा विक्रमों पर जागरूकता के पोस्टर लगाकर शहर में जगह जगह SSR-2020-21 कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया।

लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा-

बता दें कि बता दें कि सराकार द्वारा लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसा होता है कि चुनाव के दौरान बहुत कम ही लोग मतदान करते हैं। जबकि कुद नहीं करते। सभी को मतदान करना चाहिए। यह हमारा हक है। जिसके चलते सरकार द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम देश के लगभग सभी हिस्सों में चलाया जा रहा है। इसके साथ ही आज उत्तराखंड में मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020-21 की जनसामान्य के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता वाहनों का फ्लैग ऑफ़ किया। कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एस ए मुरुगेसन, अपर जिलाधिकारी वित्त श्री बीर सिंह बुधियाल, राज्य नोडल अधिकारी मोहम्मद असलम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून के साथ साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के स्टाफ़ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related posts

देश में असहिष्णुता संबंधी अपने कथित बयान पर नसीरुद्दीन शाह ने किया अपना बचाव

Rani Naqvi

चीन के दबाव पर टला नेपाल का भविष्य पर फैसला, स्‍थायी समिति की बैठक 8 जुलाई तक टली

Rani Naqvi

CAA के खिलाफ प्रदर्शनों में हुई हिंसा को लेकर अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना, जाने क्या कहा

Rani Naqvi