featured यूपी

यूपी में 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, जानिए रिजल्‍ट की डेट 

यूपी में 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, जानिए रिजल्‍ट की डेट 

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद के चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, मतदान तीन जुलाई को होगा। गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष विभिन्न जिलों की जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से चुने जाते हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद के लिए 26 जून को नामांकन होगा और नामांकन पत्रों की जांच भी इसी दिन की जाएगी। इस पद के लिए प्रत्‍याशी अपना नामांकन 29 जून को वापस ले सकते हैं।

तीन जुलाई को मतदान और परिणाम

इन प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद के लिए मतदान तीन जुलाई को होंगे। वोटिंग सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर तीन बजे तक चलेगी। इसके बाद मतगणना शुरू की जाएगी और रात तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

ज्ञात हो कि प्रदेश के 75 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है और परिणाम भी आ चुके हैं। राज्‍य में 15 अप्रैल का पहले चरण, 19 अप्रैल को दूसरे चरण, 26 अप्रैल को तीसरे चरण और 29 अप्रैल को चौथे चरण में मतदान हुए थे।

Related posts

आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने एक आतंकी को मार गिराया

bharatkhabar

​प्रतिभावान खिलाड़ियों से भरा है प्रदेश, सरकार देगी पूरी मददः चेतन चौहान

Rahul srivastava

दुनिया के इन हिस्सों में मनाया गया राम मंदिर का जश्न..

Mamta Gautam