देश

पश्चिम बंगाल में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कल

Election पश्चिम बंगाल में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कल

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव शनिवार को होने हैं, गौरतलब है कि उपचुनाव के प्रचार पर नोटबंदी भारी पड़ रही है, पहले की अपेक्षा इस बार प्रचार में लोगों की संख्या कम दिख रही है। उपचुनाव पश्चिम बंगाल के कूच विहार और तमलुक लोकसभा सीट आर मोंटेश्वर विधानसभा सीट पर होने हैं।

election

इस चुनाव के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और वाम मोर्चा ने अपने अपने उम्मीदवारों के भाग्य आजमा रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले चुनाव में कांग्रेस और माकपा नीत वाम मोर्चा ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था जिन्हे इस चुनाव में अलग अलग देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि इन उपचुनावों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रचार नहीं कर रही है। भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चुनाव को लेकर वाम पार्टियां पहले से ही नोटबंदी का विरोध करती रही हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता ने चुनाव को लेकर सरकार द्वारा प्रस्तावित स्याही लगाने के नीति का विरोध किया था। चुनाव में अब तक नोटबंदी का मुद्दा प्रमुख रहा है।

Related posts

सीएम योगी ने कसा वेदांती पर तंज कहा, वेदांती नहीं पाल सकते है गाय

mahesh yadav

4 करोड़ रुपये भगवान वेंकटेश्वर के लिए बने मुसीबत

shipra saxena

कोरोना की दावाई बनाना बाबा रामदेव को पड़ा भारी हुआ केस दर्द..

Mamta Gautam