featured देश राज्य

चुनाव आयोग बना कठपुतली, पीएम का रोड शो नहीं दिखता: कांग्रेस

rahul gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गुजरात विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाते हुए कहा है कि जब प्रधानमंत्री गुजरात में वोट देने के बाद खुलेआम रोड शो करेंगे तो दूसरे लोग क्या प्रेरणा लेंगे, नियम कायदों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।

rahul gandhi
rahul gandhi

बता दें कि कांग्रेस महासचिव और गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा, ‘पूरा देश देख रहा है कि गुजरात का चुनाव कितना महत्व रखता है। चुनाव आयोग में हमारी शिकायत के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी खुद ही रोड शो कर के आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। ये पूरा देश देख रहा है। गहलोत ने चुनाव आयोग पर केंद्र सरकार के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री लगातार आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन आयोग चुप्पी साधे बैठा है। आयोग सरकार के दबाव में कार्य कर रहा है।

वहीं कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री की हरकतों से ये लगता है कि वो येन-केन- प्रकारेण प्रासंगिक बने रहना चाहते हैं। अब पीएम सी प्लेन के फ्लॉप होने के बाद कठपुतली चुनाव आयोग के भरोसे चुनाव जीतना चाहते हैं। हमारी तमाम अपीलों के बावजूद चुनाव आयोग भाजपा का फ्रंटल संस्थान बनकर राहुल गांधी को नोटिस देते हैं।

साथ ही सुरजेवाला ने कहा, ‘भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री गुजरात को लेकर संवाददाता सम्मेलन करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी फिक्की का प्लेटफॉर्म गुजरात चुनाव के लिये इस्तेमाल करते हैं। चुनाव आयोग ने कांग्रेस की तमाम शिकायतों के बाद भी शर्मसारपूर्ण निर्णय लेते हुए वोट के बाद शाम 5 बजे कार्रवाई करने का फैसला किया है। चुनाव आयोग भाजपा का कठपुतली चुनाव आयोग बन गया है।

वहीं सुरजेवाला ने कहा, ‘गुजरात में जिस तरह भाजपा और प्रधानमंत्री को नकारा जा रहा है उसमें भाजपा ने हार मान ली है ।उन्होंने कहा, ‘जब सारे ही हथकंडे ख़त्म हो गए तो मोदी जी ने आज रोड शो करने का फैसला किया। सत्र न बुलाकर चुनाव आयोग को कब्जे में कर सारी सरकारी संस्थाओं को मुट्ठी में कर चुनाव जीतना चाहते हैं।

साथ ही सुरजेवाला ने कहा, ‘चुनाव अधिकारी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। चुनाव होने के बाद किसी कार्रवाई का क्या फायदा रहेगा। भाजपा की शिकायत 30 मिनट में दर्ज कर ली जाती है। राहुल गांधी को नोटिस भेज दिया जाता है। कांग्रेस की शिकायत पर अगले दिन तक का इंतज़ार किया जाता है। कांग्रेस ने बुधवार शाम 4:30 बजे चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा लेकिन नहीं मिला। बाहर धरना देने की बात कही तो जाकर रात 9:30 बजे मिलने का समय दिया गया।

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘भारत के चुनाव आयोग ने देश के संविधान को नीचा दिखाने वाला काम किया है । केवल चुनाव आयोग ही इतना अंधा है कि उसे प्रधानमंत्री जी का रोड शो नज़र नहीं आता, अभी भी समय है| चुनाव आयोग जाग जाए। ये दर्शाता है कि आयोग जो इतनी बड़ी संवैधानिक संस्था है वो कठपुतली की तरह कार्य कर रही है। हमने अपनी शिकायत में प्रमाण और सीडी अयोग को सौंपी है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार देर शाम चुनाव आयोग में मुलाकात कर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा फिक्की के प्लेटफॉर्म को गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में उपयोग करने के आरोप लगाए थे।

Related posts

UP News: मिर्जापुर के ददरी बांध के पास पलटी बस, 4 यात्रियों की मौत, कई घायल

Rahul

किसान की पिटाई पर शिवराज सरकार ने लिया सख़्त फैसला, कमलनाथ ने घेरा

Rani Naqvi

SC ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिये आवास सुविधा को किया समाप्त, खाली करने होंगे बंगले

Rani Naqvi