featured देश राज्य

चुनाव आयोग करेगा त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव की तारिखों का एलान

election commission

नई दिल्ली। चुनाव आयोग गुरूवार को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनावों की ति‍थियों का ऐलान करेगा। आयोग दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उत्‍तर-पूर्व के इन तीनों राज्‍यों के आगामी विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा करेगा। तीनों राज्‍यों में संभवत: फरवरी में चुनाव हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों उत्‍तर-पूर्वी राज्‍यों में एक चरण में ही चुनाव कराए जा सकते हैं। मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में 60-60 सदस्‍यीय विधानसभा का कार्यकाल क्रमश: 6, 13, 14 मार्च को समाप्‍त हो रहा है।

election commission
election commission

बता दें कि त्रिपुरा में जहां लेफ्ट की सरकार है, वहीं, मेघालय में कांग्रेस सत्‍ता में है, जबकि नागा पीपुल्स फ्रंट-लीड डेमोक्रेटिक गठबंधन नागालैंड में सत्‍तासीन है। डेमोक्रेटिक गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा समर्थित है। इससे पहले डिप्‍टी इलेक्‍शन कमिशनर सुदीप जैन के नेतृत्‍व में चुनाव आयोग की चार सदस्‍यीय टीम ने त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय का दौरा किया था और यहां कई राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी और उनसे आगामी चुनावों को लेकर तैयार रहने को कहा था।

उल्‍लेखनीय है कि मेघालय में मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है। राज्य में 50.4 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खारकोंगर ने बताया था कि मतदाता सूची में 18,30,104 मतदाताओं के नाम हैं, जिनमें से 9,23,848 महिलाएं हैं। खारकोंगर ने बताया कि मतदाता सूची में कुल 8,276 नाम हटाए गए और 6,645 आवदेन खारिज कर दिए गए। राज्य सरकार के आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, 32 लाख की आबादी वाले मेघालय में साक्षरता की दर 74.4 प्रतिशत है।

Related posts

पाकिस्तान में भगत सिंह के दस्तावेज हुए सार्वजनिक, खत से पता चली ये खासियत

lucknow bureua

Ankita Bhandari Murder: अंकिता भंडारी की मौत मामले के बाद धामी सरकार ने होटल और रिजॉर्ट को दिए सख्त निर्देश

Rahul

सुशासन में मुझे भी डर लगता है, कोई हमारी भी हत्या ना कर दें: तेजप्रताप यादव

Rani Naqvi