featured यूपी

255 राजनीतिक पार्टियों पर चली चुनाव आयोग की तलवार

election commission of india 255 राजनीतिक पार्टियों पर चली चुनाव आयोग की तलवार
लखनऊ। चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों को लेकर सख्त रूख अख्तियार कर चुका है। आयोग ने 255 ऐसी राजनीतिक दलों को रजिस्ट्रेशन सूची से बाहर करने का फैसला किया है, जिनका अस्तित्व कागजों तक सीमित है। आयोग द्वारा तैयार की गई सूची में एक ऐसी राजनीतिक पार्टी का नाम भी सामने आया है जिसने अपना पता  17 अकबर रोड, नई दिल्ली दिया गया है, जो केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का आध‍िकारिक निवास है।
election-commission-of-indiaकई हैरान करने वाले पते
मिली जानकारी के मुताबिक ‘आल इंडिया प्रोग्रेसिव जनता दल’ की ओर से पार्टी कार्यालय का पता  17 अकबर रोड, नई दिल्ली दिया गया है। जबकि ‘पवित्र हिंदुस्तान कड़गम’ पार्टी ने 11, हरीश चंद्र माथुर लेन, दिल्ली का जो पता दिया गया। बता दें  कि इस पते पर जम्मू-कश्मीर सीआइडी का ऑफिस है। इसके अलावा ‘राष्ट्रीय मातृभूमि पार्टी’ के कर्ताधर्ता तीन मंजिला बंगले में रहने वाले एक होम्योपैथी डॉक्टर हैं।ऐसी कई और पार्टियां है जिनके पते में गड़बड़ी पाई गई है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने समीक्षा में पाया कि राजनीतिक दलों की तरफ से 2005 से 2015 के बीच कोई भी उम्मीदवार विधानसभा या लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा है, जिस पर कार्रवाई की गई है।
समीक्षा करने के बाद आयोग ने इस सूची को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के पास भेज दिया है। अब बोर्ड इन पार्टियों के वित्तीय़ मामलों की जांच कर कार्रवाई को आगे बढ़ाएगा। बता दें कि पहली सूची में जिन राजनीतिक दलों का नाम है उनमें सबसे ज्यादा 52 पार्टियां दिल्ली से, 41 उत्तर प्रदेश से, 30 तमिलनाडु से और 24 पार्टियां महाराष्ट्र से हैं।

 

Related posts

मेंटनेंस के चलते 5 घंटे बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, 1600 उड़ानों पर पड़ेगा असर

shipra saxena

उन्नाव केस: पुलिस का खुलासा, एकतरफा प्‍यार में पिलाया जहर, दो गिरफ्तार

Shailendra Singh

अब संजय दत्त की मां के रोल में नज़र आएंगी ऐशवर्या, संजू बाबा की थी गुजारिश

rituraj