Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड में सेवा कार्य करेगी ईको खालसा चैरिटेबल सोसायटी

ईको खालसा चैरिटेबल सोसायटी

ईको खालसा चैरिटेबल सोसायटी ने अपना कार्यक्षेत्र बढ़ा दिया है। उत्तराखंड में संस्था के विस्तार के लिए जसवीर सिंह खालसा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। शनिवार को गुरुद्वारा साहिब बाजपुर में जसवीर सिंह खालसा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संस्था के कार्यों पर चर्चा की गई।

सोसायटी हर जरूरतमंदों की करेगी मदद

लुधियाना पंजाब से आए राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह ने बताया कि संस्था के संरक्षक सुखदेव सिंह ब्रिटिश कोलम्बिया कनाडा का मानना हैं कि संस्था जिसकी भी मदद करे, उसे ऐसा बनाए की फिर मदद की आवश्यकता न पड़े। उनके उद्देश्य की पूर्ति के लिए सोसायटी समाज के हर गरीब बेसहारा, जरूरतमंदों की आíथक, मानसिक, शारीरिक और शिक्षात्मक जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेगी।

नस्लभेद से ऊपर उठकर मदद करेगी सोसायटी

सोसायटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरजसवीर सिंह ने कहा कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य मानवता की भलाई है और इस कार्य की पूर्ति के लिए धर्म, जाति, वर्ग, नस्लभेद से ऊपर उठकर हर जरूरतमंद की मदद की जायेगी। इस मौके पर उत्तराखंड में संस्था के विस्तार के लिए जसवीर सिंह खालसा को प्रदेश अध्यक्ष, जीवन सिंह सैनी को प्रदेश उपाध्यक्ष, गगन कंबोज को सचिव, उपकार सिंह उपसचिव, जगतजीत सिंह को कोषाध्यक्ष, सोनू नागी को मीडिया प्रभारी चुना गया। नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी ने पूरी ईमानदारी, जिम्मेदारी व लगन से कार्य करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर बल्देव सिंह, अमनजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, जगमोहन सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरनाम सिंह, फौजा सिंह, उपकार सिंह संधू, सिमरनजीत सिंह खैरा, अमरिदर सिंह पन्नू, अमनदीप नरवाल, परमवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

बड़कोट (उत्तरकाशी) में नगर पालिका द्वारा शहर में विचरण करने वाले आवारा पशुओं को चारा, भूसा आदि की व्यवस्था की गई

 

Related posts

Omicron in India: देश में बढ़ी ओमिक्रोन की रफ्तार, केंद्र ने कहा ‘वार रूम’ हो फिर सक्रिय, राज्य करें नाइट कर्फ्यू पर विचार

Neetu Rajbhar

आखिर क्या हुआ कि मिलन के बाद तुरंत हुआ तलाक!

piyush shukla

लखनऊ: 15 अगस्त पर कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, जानिए कमिश्नर डीके ठाकुर से   

Shailendra Singh