Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

ईद-उल-अजहा आज पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा, घाटी में शांतिपूर्वक हुई नमाज

EID 2017 ईद-उल-अजहा आज पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा, घाटी में शांतिपूर्वक हुई नमाज

श्रीनगर। आज पूरे देश में बड़े ही उत्साह से ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दे रहे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म होने के बाद पहली बार घाटी बकरीद मनाने को तैयार है। नमाज के दौरान राज्य में लगीं पाबंदियों में ढील भी दी गई और राज्य में शांतिपूर्वक नमाज का कार्यक्रम हुआ।

आतंकियों के घुसने की सूचना

नमाज के बीच खुफिया तंत्र की सूचना है कि राज्य में जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकी घुस गए हैं। इसके बाद से सुरक्षाबलों के लिए शांति बनाए रखना, आम लोगों को सुरक्षित रखना चुनौती बन गया है। इससे बचने के लिए प्रशासन ने केवल स्थानीय मस्जिदों में ईद की नमाज की इजाजत दी है वहीं घाटी की बड़ी मस्जिदों में नमाज पर पाबंदी है।

ईद से पहले घाटी में प्रतिबंधों में ढील भी दी गई थी ताकि लोगों को त्योहार से जुड़ी खरीदारी करने में आसानी हो। प्रशासन लोगों के लिए खाने-पीने के सामान के अलावा दूसरी जरूरी चीजों को उपलब्ध कराने और सोमवार को मस्जिदों में नमाज के लिए पूरी व्यवस्था करने में जुटा रहा। वहीं श्रीनगर में असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव की खबरें आई हैं, सख्ती के बाद से ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया।

Related posts

सपा ने जारी की 325 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट

kumari ashu

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश के आसार

mohini kushwaha

उत्तराखंड में सस्ते में होगी कोरोना की जांच, सरकार ने किया ऐलान

Samar Khan