featured धर्म

बकरीद पर बकरे की ऑन लाइन कैसे करें खरीददारी, जानिए सबसे आसान तरीका..

bakara 1 बकरीद पर बकरे की ऑन लाइन कैसे करें खरीददारी, जानिए सबसे आसान तरीका..

पूरे देशभर में मुस्लिम पर्व बकरीद 1 अगस्त को मनाई जाएगी। कोरोना का चलते इस बार बाजार खूबसूरत बकरों से गुलजार नहीं हो सके हैं। इसलिए सरकार ने कुर्बानी करने का सबसे आसान तारीका निकाला है। अब आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में बकरों को खरीद सकते हैं। और घर बैठे ही आपको घर में ही इसकी डिलिवरी भई मिलेगी।

bakra 2 बकरीद पर बकरे की ऑन लाइन कैसे करें खरीददारी, जानिए सबसे आसान तरीका..
ऑनलाइन बकरों की कीमत तस्वीर के साथ दिखाई जा रही है। पंसद आने पर बकरों की होम डिलीवरी हो रही है। इसके अलावा पशु डॉटकॉम, ओएलएक्स समेत अन्य साइट पर बकरों की खरीद-फरोख्त चल रही है। वेबसाइट पर बकरा मालिक अपना पता भी अपलोड कर रहें है, ताकि कस्टमर आकर भी बकरा देख सकें।लोग वेबसाइट, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के ज़रिए बकरे ख़रीद रहे हैं। बकरा ईद के खास त्‍योहार पर कुर्बानी देने के लिए बकरों की खरीदारी करने के लिए हर राज्‍य के प्रत्‍येक शहर में जगह निर्धारित कर दी जाती है ताकि लोगों की भीड़ एकत्रित न हो सके। लेकिन इस बार स्‍थानीय प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के कारण बकरा मंडी लगाने की इजाजत नहीं दी है। इसलिए व्‍यापारियों ने ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है।

1 अगस्त को पड़ने वाले पर्व बकरीद को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश को ध्यान में रखकर बकरों की खरीद-फरोख्त की जा रही है। कोरोना के कारण मंडी पर पाबंदी है, इसलिए ऑनलाइन बकरों की बिक्री की जा रही है। हालांकि बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है।
आपको बता दें, बकरों की बिक्री के लिए ऑनलाइन समूह बनाये गये हैं। जहां ग्राहकों के लिए बकरे की तस्‍वीर, वीडियो और कीमतों को शेयर किया जाता है।

बकरा पसंद आने पर व्‍यापारी से संपर्क किया जाता है और बकरे की जांच के बाद उसका सौदा तय किया जाता है।
हालाकि बकरा ईद पर बकरा मंडी नहीं लगने से बकरा पालकों में भी मायूसी छाई हुई है क्योंकि इस दिन के लिए लोग बकरों की अच्छी तरह से परवरिश करके तैयार करते हैं। कोरोना बीमारी के चलते बकरा मंडी नहीं लगने से मायूसी छाई हुई है लेकिन जो लोग ऑनलाइन बकरों बिक्री नहीं कर सकते उनके लिए काफी मुश्किल पड़ रही है।

https://www.bharatkhabar.com/crpf-jawan-shot-himself/
फिलहाल तो लोगों के पास बकरीद मनाने विकल्प है। कोरोना इस साल त्यौहार हो या काम सभी को थाम कर रख दिया है।

Related posts

रायबरेलीः चाचा के घर से लौट रही नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Shailendra Singh

पाकिस्तान में आई बाढ़ के लिए अनिल कपूर ने दान किए 5 करोड़ रुपये, जानिए खबर की सच्चाई

Rahul

कठुआ रेप केस मामले में सोमवार को स्थानीय अदालत में सुनवाई

Rani Naqvi