featured यूपी

गोरखपुर: लॉकडाउन के बाद अंडे की कीमतों में दोगुना उछाल

गोरखपुर: लॉकडाउन के बादअंडे की कीमतों में दोगुना उछाल

गोरखपुर: सेहत बनाने के लिए मुख्य प्रोटीन का स्रोत यानी की अंडा इन दिनों काफी महंगा हो रहा है। अंडे की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। दाम बढ़ने पर भी अंडे खाने वालों की कमी में कोई मांग नहीं आई है। अंडे के मुख्य दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के कारण दामों में उछाल देखने को मिल रहा है।

अड्डे का सेवन मुख्य रूप से लोग प्रोटीन के लिए करते है। गर्मी के मौसम में एक अंड्डे की कीमत लगभग चार से पांच रहती है लेकिन इस बार अंड्डे की कीमत सात रुपए के पास पहुंच गई है। जिले में हर दिन लगभग 8.50 लाख अंड्डे की खपत हो रही है।

अंडे की पूर्ती जिले में हरियाणा और हैदराबाद से की जाती है यहां से लगभग 50 प्रतिशत अंडे की पूर्ती की जाती है बाकी की 50 प्रतिशत पूर्ती जिले में होती है। लेकिन इसबाकर लॉकडाउन  के बाद कई पोल्ट्री फार्म बंद कर दिए गए जिसकी वजह से अंडे की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है।

Related posts

किस विशेष व्यवस्था में चलेगी अखिलेश रथयात्रा ?

piyush shukla

जम्मू-कश्मीर में बाहरी लोगों को निशाना बना रहे आतंकी, 3 तीसरी हत्या

Rani Naqvi

Punjab Election Result 2022: एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा सीट से पीछे, जानें सीएम चन्नी का हाल

Rahul