featured देश राज्य

छत्तीसगढ़ःचुनावी रैली में PM ने कहा कि जो मां-बेटा जमानत पर हैं, वो आज हमें प्रमाण पत्र दे रहे हैं

चुनावी रैली में PM ने कहा कि जो मां-बेटा जमानत पर हैं, वो आज हमें प्रमाण पत्र दे रहे हैं

छत्तीसगढ़ः सूबे में आज पहले चरण के लिए 18 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार अभी भी चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ी रैली को संबोधित किया। गौरतलब है कि इसके पहले भी पीएम ने जगदलपुर में  रैली को संबोधित किया। नरेंद्र मोदी ने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ की भाषा में की। पीएम ने कहा कि कई साल तक मैंने बिलासपुर में काम किया है। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान के धान का कटोरा है।यहां पर कबीर को मानने वाले लोग हैं, जो शांति का संदेश देते हैं।

 

चुनावी रैली में  PM ने कहा कि जो मां-बेटा जमानत पर हैं, वो आज हमें प्रमाण पत्र दे रहे हैं
चुनावी रैली में PM ने कहा कि जो मां-बेटा जमानत पर हैं, वो आज हमें प्रमाण पत्र दे रहे हैं

छत्तीसगढ़ःसंयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने किया जंगल सफारी का भ्रमण

मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सेवा करने का हमें बार-बार मौका मिला है। उसका एक कारण है कि यहां की जनता और सरकार के बीच में संगठन के कार्यकर्ताओं की मजबूत कड़ी होना है। आज यहां पहले चरण का मतदान हो रहा है, लोग अधिक से अधिक मतदान करें।

मोदी ने कहा कि बम-बंदूक का दम दिखाने वालों को वोट से जवाब दिया जाएगा। सन् 1952 के बाद से हर चुनाव परिवार, जाति, मेरे-तेरे के नाम पर लड़ा गया।लेकिन बीजेपी ने चुनाव के एजेंडे को बदला। हमने जाति, ऊंच-नीच को छोड़ विकास को अपना मुख्य एजेंडा बनाया गया।मोदी ने कहा कि विरोधियों को समझ नहीं आ रहा है कि बीजेपी का मुकाबला कैसे करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विरोधी बताएं कि क्या कारण था कि छत्तीसगढ़ जब मध्यप्रदेश का हिस्सा था तो दोनों ही बीमारू राज्य थे। अगर छत्तीसगढ़ नया बनने के बाद भी उनके पास रहता तो शायद आज जैसा बनाने में 50 साल लग जाते। पीएम ने कहा कि राजनीति सिर्फ एक परिवार से शुरू होती है और उसी परिवार में खत्म होती है। हमारी राजनीति गरीब की झोपड़ी से शुरू होती है और उनकी जिंदगी को बदलती है।

बिलासपुर में प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए जब कांग्रेस घोषणा पत्र जारी कर रही थी, तो नामदार के लिए 150 बार ‘सर’ का प्रयोग किया गया है। मोदी ने कहा कि जो मां-बेटे रुपयों की हेरा-फेरी पर जमानत पर घूम रहे हैं, वो आज मोदी को प्रमाण पत्र दे रहे हैं। पीएम ने कहा कि नोटबंदी के कारण ही फर्जी कंपनियां पकड़ी गई हैं।उसी कारण उनको जमानत पर चल रहे हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ के 25 साल पूरे, अक्षय कुमार ने बताई अंडरटेकर वाले सीन की कहानी

Shailendra Singh

स्वास्थ्य से जुड़ी अफ़वाहों पर अमित शाह ने दी जानकारी, बोले- मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं

Shubham Gupta

मुरादाबाद: इन निर्देशों के साथ खुलेंगे स्कूल, खेलों पर रहेगी पाबंदी

sushil kumar