featured करियर राजस्थान

राजस्थान में 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

यूपी में 1 सितंबर से खुलेंगे 5वीं तक के स्कूल, जारी हुआ आदेश   

राजस्थान में कोरोना महामारी के मामलों में गिरावट को देखते हुए विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों को 100 फीसदी क्षमता के साथ शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दे दी है। इसको लेकर राजस्थान गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

गौर रहे है कि कक्षा की गतिविधियां वर्तमान में 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित की जा रही हैं। गृह विभाग ने सोमवार को दिशा-निर्देश जारी कर 15 नवंबर से 100 फीसदी बैठने की क्षमता की अनुमति दी। आदेश में कहा गया है कि कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के विद्यालयों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कक्षा की गतिविधियों को 100 फीसदी क्षमता के साथ आयोजित किया जाएगा।

कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक की अनिवार्य
आदेश के अनुसार राज्य के सभी कोचिंग संस्थान भी 15 नवंबर से अपने शैक्षणिक और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक की अनिवार्य आवश्यकता के साथ 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालन कर सकेंगे।

50 फीसदी क्षमता वाले सरकारी और निजी स्कूलों में 20 सितंबर से कक्षा छठवीं से आठवीं के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं फिर से शुरू हुईं। कक्षा पहली से पांचवीं के लिए स्कूल गतिविधि 27 सितंबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से शुरू हुई। राज्य सरकार ने कक्षा नौवीं से बारहवीं के छात्रों के लिए 1 सितंबर से ही कक्षाएं शुरू कर दी थी।

Related posts

बाढ़ से बेहाल असम, 15 लाख लोग प्रभावित

bharatkhabar

कर्नाटक: जयनगर विधानसभा सीट पर मतगणना जारी, कांग्रेस उम्मीदवार 8537 वोटों से आगे

mahima bhatnagar

अदातल के दरवाजे तक पहुंची पुलिस और वकीलों के बीच की जंग

Rani Naqvi