featured बिज़नेस यूपी

शिक्षा क्षेत्र और युवाओं को बजट में मिली बड़ी सौगात, जानिए कैसा रहा बजट 2021

किसानों के लिए नए बजट में क्या लाई उत्तर प्रदेश सरकार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के बजट 2021 में युवा, महिला और शिक्षा क्षेत्र के कल्याण को प्राथमिकता दी गई। इसके साथ ही किसानों से जुड़े विषयों पर भी आर्थिक मदद देने की बात तय हुई है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उत्तर प्रदेश के युवा भविष्य को बड़ी सौगात दी है।

यह भी पढ़ें: जानिए, किसानों के लिए नए बजट में क्या लाई उत्तर प्रदेश सरकार

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में मिलेगा टैबलेट

बजट में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत सभी पात्र छात्र-छात्राओं के लिए टैबलेट उपलब्ध करवाए जाने का बजट दिया गया है। साथ ही गुरुकुल पद्धति के आधार पर निशुल्क छात्रावास और भोजन की सुविधा निर्धन छात्रों को दी जाएगी। यह व्यवस्था संस्कृत विद्यालयों में उपलब्ध होगी।

प्रदेश के 12 जनपदों में मॉडल करियर सेंटर बनाए जाएंगे। इसके साथ ही युवा खेल विकास एवं प्रोत्साहन योजना के तहत 8.55 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए हैं। इसका लक्ष्य युवाओं के बीच पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी प्रोत्साहन देना है।

बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा पर भी बरसा धन

बजट में बेसिक शिक्षा के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा के लिए भी जरूरत के आधार पर बजट की व्यवस्था की गई है। वहीं उच्च शिक्षा के लिए असेवित मंडलों में एक राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना का प्लान है। राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु ₹200 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है।

जनपद गोरखपुर में एक नवीन सैनिक स्कूल का निर्माण और सैनिक स्कूल मैनपुरी, झांसी और अमेठी के अवशेष कार्य भी पूर्ण करने के लिए 90 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है।

WhatsApp Image 2021 02 22 at 2.18.35 PM शिक्षा क्षेत्र और युवाओं को बजट में मिली बड़ी सौगात, जानिए कैसा रहा बजट 2021

बेसिक शिक्षा पर भी बजट में विशेष ध्यान दिया गया है। इस बजट में 1 से 8 तक के लिए निशुल्क यूनिफॉर्म 40 करोड़ रुपए में, जूता-मोजा और स्वेटर उपलब्ध करवाने के लिए 300 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है।

मध्यान्ह भोजन के लिए 3,406 करोड़ रुपए का बजट, स्कूल बैग की व्यवस्था के लिए ₹110 करोड़ का बजट और समग्र शिक्षा अभियान के लिए 18,172 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है।

गाँव गाँव बनेंगे ओपन जिम

ग्रामीण इलाकों में खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए बजट में आर्थिक मदद दी जा रही है। ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपए की रकम प्रस्तावित हुई है। मेरठ में नये स्पोर्ट विश्वविद्यालय की स्थापना होगी, जिसके लिए ₹20 करोड़ का बजट दिया गया है।

Related posts

बेल मिलने पर सलमान की मुंह बोली बहनों ने भी बांटी मिठाई, देखिए तस्वीरें

rituraj

किसान आंदोलनः किसान नेताओ की बड़ी बैठक आज, जानें क्या बोले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

Aman Sharma

सभी धर्मों का सम्मान नहीं करते मोदीः मायावती

kumari ashu