featured देश राज्य

झारखंड पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री एनोस एक्का की 100 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त

झारखंड पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री एनोस एक्का की 100 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त

नई दिल्ली:झारखंड पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री एनोस एक्का की करीब 100 करोड़ की 64 संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर लिया है। ये सभी संपत्तियां पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के राजगंज प्रखंड में हैं। एनोस की पत्नी मेनोन और नीरज कुमार के नाम से अर्जित इन संपत्तियों में एक आलीशान रिसॉर्ट, चाय बागान और 78.37 एकड़ जमीन शामिल है। जानकारी के मुताबिक, ये संपत्तियां मेसर्स मोटरिस्ट इन (प्राइवेट) लिमिटेड के नाम से खरीदी गई हैं। मेनोन एक्का इस कंपनी की निदेशक हैं।

jhak झारखंड पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री एनोस एक्का की 100 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त

 

ये भी पढें:

 

तेल की कीमत एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर पर ,दिल्ली में डीजल 75 रुपये 46 पैसे
दिल्ली नगर निगम में प्राइमरी टीचर की भर्ती के लिए हुई परीक्षा में हुआ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

 

कंपनी का पता जलपाईगुड़ी जिला के करजीपाड़ा क्षेत्र के पानगाबट्टाला गांव में दिखाया गया है। जमीन के 25 प्लॉट किस्मत सुखानी, बहादुर और सातखामर मौजा में हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ईडी ने रांची एयरपोर्ट के पास स्थित एनोस एक्का की 5 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की थी। इसके अलावा सरकुलर रोड में हरिओम टावर के पांचवें तल पर स्थित फ्लैट संख्या 1/5 को भी सील कर दिया था। एक्का की दो और संपत्तियों को भी सील किया गया था।

बता दें रांची जेल में बंद एनोस एक्का कोलेबिरा के विधायक थे। हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता होने के बाद उनकी विधायक की सदस्यता खत्म हो गयी थी। वह मधु कोड़ा मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे। इसी दौरान उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे। उनकी पत्नी भी इस मामले की आरोपी हैं।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्य ने किया उत्तराखंड का दौरा
उत्तराखंडःनिकाय चुनाव के लिए टिकटों से लेकर ग्राउंड जीरो तक भाजपा ने की तैयारी

 

By: Ritu Raj

Related posts

सीएम योगी ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों के सवालों के दिए जवाब

lucknow bureua

एक्सीडेंट में हुई तेलुगू एक्ट्रेस गायत्री की मौत, परिवार के साथ होली मनाकर लौट रही थी वापस

Neetu Rajbhar

तेजस्वी ने राज्यपाल के समक्ष उठाया बिहार में कानून व्यवस्था का मुद्दा

Breaking News