featured दुनिया

शार्क को खाना खिलाना एक महिला को पड़ा मंहगा

05 63 शार्क को खाना खिलाना एक महिला को पड़ा मंहगा

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में बोट से समुद्र की सैर के दौरान शार्क को खाना खिलाना एक महिला के लिए महंगा साबित हो गया। पर्थ की रहने वाली महिला मेलिसा ब्रूनिंग शार्क को अपने हाथों से खाना खिला रही थी। इसी दौरान शार्क ने उन्हें पानी में खींच लिया। जब वह पानी में गिरीं तब वहां तीन से चार शार्क मौजूद थे।

05 63 शार्क को खाना खिलाना एक महिला को पड़ा मंहगा

दोस्तों ने बचाई महिला की जान

हालांकि, समय पर मेलिका के दोस्तों ने उन्हें बचा लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मेलिसा ने कहा कि, मैं जब खाना खिला रही थी तभी शार्क ने मेरा हाथ खींच लिया और मैं पानी में जा गिरी। मुझे लगा मेरी उंगलियों की हड्डियां टूट गईं। समय पर मेरे दोस्तों ने मुझे बचा लिया।
शायद आज मैं जिंदा नहीं होती और कई शार्कों का भोजन बन चुकी होती। वहीं पर्थ पहुंच डॉक्टरों से जांच कराने के बाद मेलिसा स्वस्थ बताई गई हैं। हालांकि उनकी उंगलियों में दर्द है, पर डॉक्टरों ने इसे मामूली चोट बताया है।

Related posts

UP: एक दिन में रिकॉर्ड 30,596 नए केस, 129 कोरोना संक्रमितों की मौत

Shailendra Singh

पीओक में फिर जलाए गए पाकिस्तानी झंडे, पोस्टरों पर पोती कालिख

bharatkhabar

बुढ़ापे में कपल ने कराया वेडिंग फोटोशूट, सोशल मीडिया पर तस्वीरें छाई

Samar Khan